मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को दी तहरीर
बलिया। प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा गोंडा में महिलाओं के विरुद्ध अमर्यादित बयान देने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संध्या पांडेय ने मंत्री के खिलाफ कोतवाली में महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए महिलाओं के प्रति इस तरह का बयान से नारी जाति का घोर अपमान हुआ है। इस अवसर पर निर्मला देवी, अनीता देवी, प्रमिला, पूजा देवी, कविता देवी आदि लोग उपस्थित रहीं। दवा व्यापारियों ने गिरफ्तारी की मांग ।
