23 विभाग के अधिकारी मैनपुर जनपद की बैठक में नहीं पहुंचे, भड़कीं अध्यक्ष नुरमती मांझी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मांझी ने कहा कि प्रदेश में सत्ता बदल गई पर कुछ अधिकारियों का रवैया नहीं बदला
- रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से करूंगी शिकायत
गरियाबंद। जनपद पंचायत मैनपुर सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक जनपद अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी की अध्यक्षता एंव मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री अंजली खलखों के उपस्थिति में प्रारंभ हुआ बैठक में कुल 33 विभाग में से मात्र 10 विभाग के अधिकारी ही पहुंचे जिसमें से भी 06 अधिकारियों ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को आधी अधुरी जानकारी देकर भेज दिये थे जिससे जनपद की बैठक प्रारंभ होते ही जनपद सदस्याओं ने जमकर हंगामा किया। जनपद सदस्यों ने कहा कि जनपद की बैठक में जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचते जिसके कारण क्षेत्र में क्या विकास कार्य चल रहा है और क्या विकास कार्य प्राथमिकता से किया जाना चाहिए ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा नहीं हो पाती। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर जिला स्तर के अफसरों से शिकायत कर चुके है लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ जिस पर जनपद सदस्यों ने जमकर हंगामा मचाया। साथ ही इस प्रस्ताव पास करने कहा गया कि आज बैठक में जो भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे हैं, उनके खिलाफ गरियाबंद कलेक्टर को लिखित में शिकायत किया जाये ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई।
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपुत, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर डाकेश्वर नेगी, केदार डोंगरे, मनोज मिश्रा ने क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी मांगी लेकिन पीएचई विभाग के कोई अधिकारी नही पहुंचे थे जिस पर जमकर हंगामा हुआ। उन्होंने कहा कि जनपद की बैठक में कभी भी पीएचई विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचते।
बैठक में प्रमख रूप से जनपद अध्यक्ष नुरमती मांझी, सीईओ अंजली खलखो, उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपुत, सभापति मनोज मिश्रा, भुमिलता जगत, निर्भय सिंह ठाकुर, डाकेश्वर नेगी, केदार डोंगरे, अरूण सिन्हा, जयसिंह नागेश, ललिता यादव, इद्रा बाई, लीला बाई कमलेश, वेदमती कपील, लक्ष्मी बाई पटेल, डीएस नागवंशी, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धु्रर्वा, बीईओ चन्द्रशेखर मिश्रा, मैनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम, खाद्य अधिकारी आरती यादव, कविता ठाकुर, कुमारी साहू, परमेश्वर मंडावी, पुनाराम साहू, उत्तम सेन, बोध पटेल सहित कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनपद अध्यक्ष नुरमती मांझी ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुकी है पर कई अधिकारियों के रवैया में परिवर्तन नहीं आया है। अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगी।
जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष श्रीमती नुरमती मांझी, सभापति निर्भय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है, लेकिन कुछ अधिकारियों का रवैया में बदलाव नहीं आया है। कई बार अनुपस्थित अधिकारियों के सबंध में जिले के अफसरों के अफसरों को अवगत कर चुके है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। जनपद अध्यक्ष नूरमती मांझी ने काफी नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत 19 दिसम्बर को रायपुर पहुचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किया जायेगा।