उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में हाथियों का दल तालाब में अठखेलियां करते नजर आए
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में बारिश के बीच हाथियों का दल तालाब में नहाते नजर आ रहा है और इसका वीडियो क्षेत्र के सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है।
जंगल में 35 से 38 की संख्या में हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत तो किसानों में चिंता देखी जा रही है। इन दिनों गजराज का दल उदंती, सीतानदी टाइगर रिजर्व के रिसगांव रेंज में मौजूद है जहां कक्ष क्रमांक 278 एकावारी, साल्हेभाट के जंगल में बने तालाब में अठखेलियां करते हाथियों का ताजा वीडियो आया है।
वन विभाग के टीम एवं हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और ग्रामीणों को हाथी प्रभावित जंगल के तरफ अकेले नहीं जान की अपील किया जा रहा है। वही गज वाहन लगातार सायरन लगाकर लोगों को हाथी क्षेत्र के जंगल में होने की सूचना पहुंचाई जा रही है तो वही मोबाइल ऐप के माध्यम से भी लोगों को हाथियों के आगमन की जानकारी मिल रहा है। बाहरहाल हाथियों का दल जिसे सिकासर हाथी दल के नाम से जाना जाता है वहां उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की जंगल क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं।