उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में फिर पहुंचा जंगली हाथियों का दल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कडाके के ठंड में ग्रामीण युवक सुरक्षा को लेकर गांव में अलाव जलाकर रतजगा करने मजबूर
गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में लंबे समय के बाद एक बार फिर जंगली हाथियों के दल ने जबरदस्त दस्तक दिया है। पिछले चार दिन पूर्व हाथियों का दल उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के रिसगांव क्षेत्र में अचानक सुबह चार बजे के आसपास पहुंच और हाथियों का दल मैनपुर से लगभग 35 किलोमीटर दुर गौरगांव क्षेत्र में कुछ किसानों के खलियानों में रखे धान के खरही और मकानों को नुकसान पहुंचाया जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत देखने को मिल रही है। हाथियों के दल अभी रिसगांव और गौरगांव के बीच जंगल में डेरा डाला हुआ है। सिकासार दल के नाम से जाने जाना वाला इस हाथियों के दल में 34 से 35 हाथियो की संख्या बताई जा रही है
- गांव के सीमा पर ग्रामीण युवक अलाव जलाकर सुरक्षा के लिए कर रहे हैं रतजगा
हाथी प्रभावित ग्रामों के आसपास के युवा शाम होते ही गांव के सीमा में अलाव जलाकर रात रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं । हाथियों के गांव के तरफ आने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों को फटाखा फोडकर इसकी सूचना देते है।
- वन विभाग एवं हाथी मित्रदल के सदस्य लगातार कर रहे हैं मुनादी
उदंती सीतानदी के हाथी प्रभावित ग्राम गौरगांव, धवईभर्री, माहौनाला, रिसगांव खल्लारी, नवापारा, साल्हेभाठ, चमेदा, मासूलखोई, गाताबाहरा, आमझर, जोगीबिरदों, एकावरी, धोबनडीह ग्रामो में हाथी मित्रदल के सदस्य और वन विभाग के दल नितेश सारथी, बरन डोगरे, समारू नेताम, महेन्द्र कुमार, अमर डोंगरे एंव वन विभाग के अमला लगातार गांव गांव मुनादी करवाकर लेागो को हाथी आने की सूचना दे रहे हैं । साथ ही जंगल के तरफ अकेले नही जाने की अपील किया जा रहा है। मोबाईल में एलीफेंट ऐप के माध्यम से भी लोगो को हाथी के दल आने की सूचना मिल रही है।
- क्या कहते हैं वन अफसर
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने चर्चा में बताया कि हाथियों का दल लगभग 08 से 09 माह बाद उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के तौरेंगा वन परिक्षेत्र के गौरगांव तक पहुच चुका था और अभी रिसगांव और गौरगांव के बीच जंगल में विचरण कर रहे हैं । वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित ग्रामो मे पहुचकर लोगो को जंगल की तरफ नही जाने की अपील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाथियों के दल के द्वारा जो भी नुकसान पहुचाया गया है वन विभाग के टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण और पंचनामा कर रही है। विधिवत मुआवजा दिया जायेगा।