Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर मडा़ई में देवी -देवताओं की निकली शोभायात्रा, पूजा अर्चना करने व आशीर्वाद लेने उमड़ पड़े हजारों श्रद्धालु

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सुबह से मैनपुर में क्षेत्र भर से पहुंचे देवी -देवताओं की ध्वज, डांगडोली शाम 4 बजे मड़ाई बिहाई गई

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज सोमवार से पांच दिवसीय मड़ाई मेला का जोरदार शुभारंभ किया गया क्षेत्र भर से देवी -देवताओं के ध्वज, डांगडोली और सवारी पहुंचने के बाद मड़ाई भाठा में विशेष पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि खुशहाली की प्रार्थना किया गया और शाम 4 बजे सभी देवी -देवताओं द्वारा विधिवत मैनपुर नगर मड़ाई क्षेत्र का तीन बार परिक्रमा मड़ाई बिहाई गई। इस दौरान देवी -देवताओं के शौर्य प्रदर्शन एवं देवनृत्य को देखने एवं आशीर्वाद लेने हजारो की संख्या में क्षेत्र भर से श्रद्धालु पहुंचे मड़ाई भाठा में इतना ज्यादा भीड़ था कि पैर रखने के लिए भी जगह नहीं था।

मैनपुर नगर में लगभग सात वर्षो बाद आज 16 जनवरी से मड़ाई मेला का शुभारंभ हुआ है और क्षेत्र में परंपरा अनुसार भाठीगढ़ राज भर के देवी मां दंतेश्वरी, मां बम्हनीन, मां बस्तरिन, मां जिड़ारिन, गादी मां के साथ आमंत्रित किये गये सभी देवी -देवताओं के ध्वज और डांगडोली पहुंचने के बाद पूरे नगर के लोगो ने ऐतिहासिक स्वागत किया फुल मालाओं से देवी -देवताओं का स्वागत किया गया और गांव के मां शीतला, ठाकुरदेव एवं सभी देवी -देवताओं की झाखर, पुजारी, बैगा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया इसके बाद परंपरा अनुसार सभी देवी -देवताओं की विशाल शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा कई किलोमीटर लंबी रही जिसमें पूरे क्षेत्र भर के लोग शामिल हुए और देर शाम तक पान सुपारी भेटकर देवी -देवताओं को सहसम्मान विदाई दी गई।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, भाठीगढ़ राज के वरिष्ठ नागरिक हेमसिंह नेगी, नकछेड़ा राम, आसाराम यादव, नाथूराम ध्रुवा, किशन नागेश, पवन पटेल, जगदीश पटेल, हरिश्वर पटेल, दिलवर पटेल, मुक्तियाज दीवान, छबि दीवान, प्रेमसाय जगत, कांती पटेल, गेन्दू यादव, थानूराम पटेल, जनक ध्रुव, संजय नेताम, महेन्द्र नेताम, लोकेश्वरी नागेश, नोकेलाल ध्रुव, उत्तम पटेल, धनेश्वर पटेल, मनीष पटेल, गंगाराम जगत, भूषण डोंगरे, तीजराम यादव, नोहर पटेल, टंकेश बघेल, सुखराम यादव, दयाराम यादव, रामकृष्ण ध्रुव, डाकेश्वर नेगी, मनोज मिश्रा, तनवीर राजपूत, सुंदर कपील, बसंत जगत, कोसिंग नेताम, हरचंद ध्रुव, लोकेश सांडे, रामदेव ध्रुव, नारद पटेल, सीताराम पटेल, खेत्री कश्यप, वेदांत बाम्बोड़े, खन्ना रामटेके, दुर्गेश कपील, डोमार पटेल, ऋषि पटेल, निर्मल यादव, दीपक यादव, अमृतलाल नागेश, पिलेश्वर सोरी, गणेश ठाकुर, कैलाश ध्रुव, बलदेव नायक, कुबेर ध्रुव, माखनदास वैष्णव, जन्मजय नेताम, सांकेत पटेल, खेलन दीवान, जिलेन्द्र नेगी, सहदेव सांडे, पवन दीवान, भारत पटेल, यमराज ओंटी, चेतन नागेश, शंकर ठाकुर, हेमंत ठाकुर, विद्यानंद पटेल, मोहन साहू, आनंद निषाद, खलेन्द्र पटेल, निहाल नेताम, चैनसिंह नेताम त्रिभुवन पटेल, महेन्द्र साहू, रमेश ठाकुर, टीकम नागवंशी सहित पूरे क्षेत्र भर के हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

देव वाद्य यंत्र के साथ कड़ाके की ठंड में रात्रि जागरण

मड़ाई के शुभारंभ रविवार रात शीतला मंदिर एवं मड़ाई भाठा में विशेष पूजा अर्चना के साथ किया गया पूरी रात देवी वाद्य यंत्र की धून में देवी -देवताओं की सवारी निकाली गई और लंबे अंतराल के बाद मैनपुर में आज मड़ाई मेला का आयोजन होने के कारण क्षेत्र भर से सभी देवी -देवता यहां पहुंचे थे जिससे पूरे मैनपुर क्षेत्र का माहौल धार्मिकमय हो गया है चारो तरफ सुबह से देवी -देवताओं की सवारी और जयकारे सुनाई देर रात समाचार लिखे जाने तक सुनाई दे रहे है तो वही मड़ाई मेला में देवी -देवताओं द्वारा शौर्य प्रदर्शन को देखने भारी भीड़ लगी रही।