प्रशिक्षु IAS, IPS और IFS की टीम मैनपुर वनांचल गांव में पहुंचकर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को जाना
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मसूरी से पहुंचे टीम को ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंटकर सहसम्मान दी विदाई
गरियाबंद । लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियो की टीम अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के हिस्सा के रूप में निरीक्षण करने गरियाबंद जिले के वनांचल मैनपुर के ग्राम पंचायत बोईरगांव पहुंचे। इस टीम में 6 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल थे जो ग्राम पंचायत बोईरगांव के जीपीडीपी ग्राम के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीडीएस दुकान, प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन आवास, बेहराडीह कमार आश्रम, बोर खनन, पेयजल सप्लाई एवं ग्रामीणों के जीवन स्तर को बहुत नजदीक से देखा और ग्रामीण जीवन और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को समझा। इस दौरान मैनपुर एसडीएम डाॅ तुलसीदास मरकाम, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्वेता वर्मा, एडिशनल सीईओ डी एस नागवंशी, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा, मनरेंगा परियोजना अधिकारी कपिल नायक, तहसीलदार रमेश मेहता, थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव, सरपंच नीरा सांडे व ग्रामीण जनों ने गांव के व्यवस्था और योजनाओं के बारे में उन्हे बताया।

इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के अधिकारियो की टीम ने प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को मिलने वाली जमीनी हकीकत से रूबरू हुए ग्रामीण प्रशासनिक व्यवस्था जनजीवन और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को करीब से समझा साथ ही शासन की ओर से मिल रहे सरकारी योजनाएं स्कूल, प्रधानमंत्री आवास, उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के साथ बैठकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना सरकारी योजनाओ के लाभ व जनजागरूकता पर चर्चा किया। गांव की सफाई व बिजली व्यवस्था विकास कार्याे के जमीनी हकीकत खंगाली तथा स्कूली बच्चो को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। साथ ही गांव में साफ सफाई अभियान में श्रमदान किया। अधिकारियों की टीम ने गांव में रहकर वहां के स्थानीय भोजन और संस्कृति आत्मसात किया।
- प्रशिक्षण के अंतिम दिन ग्रामीणों ने उन्हे भेंट देकर विदाई दी
मैनपुर तहसील मुख्यालय से 06 किमी दूर ग्राम पंचायत बोईरगांव में पिछले चार दिनो से प्रशिक्षु अधिकारियो की टीम और ग्रामीणों के बीच लगातार स्थानीय समस्याओ को लेकर चर्चा और मेल मुलाकात से ग्रामीण काफी प्रभावित हुए उनके प्रशिक्षण के अंतिम दिन पूरे ग्रामवासियों द्वारा स्कूल परिषर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, और आईएफएस के सदस्यो को फुलमाला गुलदस्ता भेटकर सम्मान किया गया। ग्रामीण रहन सहन के मुताबिक उनका सम्मान करते हुए विदाई दी गई। इस मौके पर सरपंच नीरा सांडे, जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव, लुदरसिंह नेताम, उपसरपंच भरत नागेश, सहदेव सांडे, सचिव दसरूराम जगत, भुनेश्वर मरकाम, रामचंद पटेल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोमा ध्रुव, शिक्षक रामजी तिवारी, गौकरण बघेल एवं बिहान समूह के दीदी बहने ग्रामीणजन छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
