मैनपुर सप्ताहिक बाजार में दिन दहाड़े चोर ने पैसों से भरा बैग लेकर भागा, CCTV कैमरे में कैद
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- सब्जी विक्रेता के गल्ले से हुआ हजारों रूपये पार
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित सप्ताहिक बाजार में आज सोमवार को उस समय अफरा तफरी हड़कंप मच गई जब एक सब्जी व्यवसायी के गल्ले पैसे से भरा बैग को चोर ने उठाकर तेज रफ्तार भागा और उसके पीछे लोग चिल्लाते हुए भागे यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है वही दूसरी ओर पुलिस का दावा है जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा। मैनपुर साप्ताहिक बाजार सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब भीड़-भाड़ के बीच एक शातिर चोर ने सब्जी विक्रेता के गल्ले में रखे हजारो रुपये पर हाथ साफ कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें उसकी फिल्मी स्टाइल फरारी साफ नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक सब्जी बेचने आए व्यापारी ने दिनभर की बिक्री की रकम थैली में रखी थी।

ग्राहकों की भारी भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने बड़ी चालाकी से नगदी निकाल ली और भाग निकला। जब चोरी का पता चला तो बाजार में मौजूद लोग “चोर-चोर” चिल्लाते हुए उसके पीछे दौड़े, लेकिन चोर भीड़ में ऐसा घुला कि पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो गया। सीसीटीवी फुटेज में यह भी साफ दिख रहा है कि भागते वक्त चोर की थैली से रुपये जमीन पर गिरते रहे, फिर भी वह बिना रुके फरार हो गया। यह दृश्य अब पूरे बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना के बाद पीड़ित सब्जी विक्रेता थाने पहुंचा, जहां मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज जल्द ही चोर को सलाखों के पीछे पहुंचाएगा।
