Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को पृथक करने की गई कार्यवाही

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • वेयर हाउस में की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था के दिये निर्देश

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रेण्डमाईजेशन के पश्चात आज कृषि उपज मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को विधानसभावार पृथक करने की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा, रिटर्निंग ऑफिसर राजिम श्रीमती अर्पिता पाठक, रिटर्निंग ऑफिसर बिन्द्रानवागढ़ श्री हितेश पिस्दा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत व्यक्ति को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवेश हेतु पहचान पत्र जारी कर अधिकृत व्यक्तियों के पहचान होने के उपरांत ही उन्हें वेयर हाउस में प्रवेश दिया जाए। इस अवसर पर एसडीएम श्री विशाल महाराणा, डीएसपी सुश्री निशा सिन्हा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अनुज शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।