Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का धूमधाम से किया गया शुभारंभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी के प्रति क्षेत्र के ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया
  • शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा उपलब्ध होने से अब हजारों ग्रामीणों को मिलेगी राहत – संजय नेताम

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोभा मे आज शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ काफी धूमधाम के साथ किया गया। आजादी के बाद से अब तक इस क्षेत्र के लोग शोभा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन आंदोलन कर चुके थे और तो और कई आवेदन मांग पत्र देने के बाद पांच वर्ष पहले शोभा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा मिला था लेकिन अब तक यहां न तो डाॅक्टर की व्यवस्था की गई थी और न ही भवन की।

शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग को लेकर पिछले दिनो क्षेत्र के ग्रामीणो ने गरियाबंद के कलेक्टर नम्रता गांधी से मांग किया था गरियाबंद के कलेक्टर नम्रता गांधी के विशेष प्रयास से और कलेक्टर के निर्देश पर शोभा में नियमित रूप से एक चिकित्सा अधिकारी की व्यवस्था की गई तथा अस्थायी भवन की व्यवस्था कर 10 बेड, डाॅक्टर, दवा व अस्पताल की पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद आज शनिवार शाम 4 बजे धूमधाम के साथ शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, सरपंच श्रीमति रमुलाबाई मरकाम एवं जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन आर नवरत्न, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र ध्रुव, बीपीएम गणेश सोनी के उपस्थिति में पूजा अर्चना फीता काटकर शोभा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया गया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के हजारो ग्रामीणो को इस शोभा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुभारंभ होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र म काफी सुविधा मिलेगी। अब यहां डाॅक्टर की नियुक्ति किये जाने से ग्रामीणो का इलाज स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध होगा। श्री नेताम ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है साथ ही क्षेत्र के अन्य समस्याओ के भी समाधान करने की मांग किया है। जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन आर नवरत्न ने कहा इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे वर्तमान मे 8 से 10 बेड की व्यवस्था किया गया है साथ ही एक चिकित्सा अधिकारी और नर्स तथा अन्य स्टाफ के साथ पर्याप्त दवा की व्यवस्था की गई है यहां नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है जल्द भवन निर्माण किया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से गोना के सरपंच सुनील मरकाम, अड़गड़ी के सरपंच कृष्णकुमार नेताम, चंदन मरकाम, लयबानो बघेल, थानूराम नेताम, अयतुराम परदे, अमरू निर्मलकर, तिलक मरकाम, भुनेश्वर नेताम, राहुल निर्मलकर, आसाराम कुलदीप, जुगेन्द्र नेताम, डाॅ संतोष पाटकर, तेजाश, रूचिका बाम्बेश्वर, विनोद ध्रुव, हेमंत बाम्बोड़े, भोज दीवान सहित आसपास ग्रामो के ग्रामीण बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *