Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिकट वितरण के बाद नाराज़ प्रदेश प्रदेशसचिव सेवन पुजारी ने दिया था इस्तीफा – 48 घंटे के भीतर कांग्रेसियों ने मनाने में सफलता हासिल किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सेवन पुजारी ने कहा भुलवश दिया था इस्तीफा बाद में हुआ पछ्तावा हुआ अब मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतायेंगे 

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की टिकट के ऐलान के दूसरे दिन कांग्रेस प्रदेशसचिव एंव अमलीपदर के सरपंच सेवन सिंह पुजारी ने स्थानीय दावेदारों की उपेक्षा और बाहरी को टिकट देने का आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, सेवन पुजारी ने अपना इस्तीफा मेल और वॉट्सएप के जरिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा था, लेकिन इस बार हर हाल में बिंद्रानवागढ जीतने की प्रण कर चुके पार्टी ने अपने नाराज़ नेताओं को 48 घंटे के भीतर मना लिया. डेमेज कंट्रोल संभाल रहे कांग्रेस नेता विनोद तिवारी जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने अपनी कुशलता से नाराज़ सेवन पुजारी को न केवल मना लिया, बल्कि आज रविवार को मैनपुर विकासखण्ड के धुर्वागुड़ी में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सेवन पुजारी को लेकर पहुंचें।भरी सभा में सेवन पुजारी ने अपने द्वारा उठाए कदम को भावना में बह कर और भूलवश होना बताया। सेवन पुजारी ने कहा कि भूपेश सरकार को दोबारा लाने के लिए कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने की अपील की. इस कार्यक्रम में प्रत्याशी जनक ध्रुव, गरियाबंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तपेश्वर ठाकुर समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ा परिवार यहा नाराज़गी होना स्वाभाविक है लेकिन अब सब ठीक हो गया है, इस चुनाव में बिन्द्रानवागढ़ में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भावसिह साहू ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पुरी मेहनत के साथ पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्य करें, प्रदेश में फिर दुसरी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव ने कहा कि भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना हमे जीत दिलाएगी. किसान और विकास ये दोनों मेरी जीत में सहायक होंगे. जनक ने कहा कि पिछले 10 सालों से मैंने जनता की सेवा की है. अब वो आशीर्वाद देकर जीत दिलाएंगे।

  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जनक ध्रुव को विजय बनाने का संकल्प लिया

मैनपुर धुर्वागुड़ी में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव को विजय बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विनोद तिवारी, भावसिंह साहू, स्मृति ठाकुर, जनक ध्रुव, सेवन पुजारी, नीरज ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, महेन्द्र सोमवंशी, तपेश्वर ठाकुर, विनोद यादव, भोजसिह नेताम, अनुराग वाघे, यशवंत मरकाम, खेदू नेगी, लीलाधर साहू, दामु सोरी, मेघराम बघेल, मिश्री साहू, अरूण सोनवानी, जयकुमार यादव, अनामो बघेल, सोदर कश्यप, भविष्य प्रधान, गोंविद रेंगे, उमेश डोंगरे, भुपेश बघेल, राजकुमार प्रधान, मंगल प्रधान, जागेश्वर तांडी, विक्रम बिसी, श्रवण सतपति, अल्तमस खान, वरूण सोरी, यशवंत मरकाम, देवानंद राजपुत, सुरेश बघेल, बंटी भाई, रामदयाल सिन्हा व सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।