Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

2025-26 के राज्य शिक्षक सम्मान के लिए मैनपुर ब्लॉक से अनिल कुमार अवस्थी का चयन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए अनिल कुमार अवस्थी होंगे सम्मानित।

गरियाबंद ‌। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित शिक्षक सम्मान में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के दो-दो शिक्षकों का सम्मान किया गया‌। साथ ही अगले वर्ष के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से दो-दो शिक्षकों का चयन किया गया जिसकी घोषणा छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री के द्वारा किया गया है । जिसमें गरियाबंद जिला के आदिवासी विकासखंड मैनपुर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला अमलीपदर के शिक्षक अनिल कुमार अवस्थी और छुरा विकासखंड के ओमेश्वरी साहू का चयन किया गया है ।

ज्ञात हो कि मैनपुर विकास खंड के अमलीपदर के अनिल कुमार अवस्थी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं‌। वह नित नवाचारों के द्वारा बच्चों को खेल-खेल में रोचक गतिविधियों के माध्यम से सीख रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अनिल कुमार अवस्थी का चयन किया गया है जिसे आगामी वर्ष में शिक्षक दिवस के दिन राज भवन में महामहिम राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षक अनिल कुमार अवस्थी कि इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद जगजीत सिंह, जिला मिशन समन्वयक गरियाबंद शिवेश शुक्ला, सहायक परियोजना अधिकारी बुध्दविलास, ए पी सी मनोज केला , विल्सन थामस, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर महेश पटेल ,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मैनपुर एस के नागे ,प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर आलोक राव वाघे, संकुल समन्वयक मोहर साय मिरी, कमल किशोर ताम्रकार ,देवशरण साहु ,उमेश श्रीवास, टेकराम साहू ,संतोष कुमार तारक ,ज्ञानेंद्र शर्मा, कुमार मनी नागेश चमेली तीरधारी ने बधाई और जिले के शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है‌।