मलेरिया – डायरिया के बचाव के लिए ग्राम पंचायत बिरीघाट में निकाली गई जागरूकता रैली
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचातय बिरीघाट में आज ग्राम स्वच्छता पोषण समिति एवं मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं द्वारा डायरिया, मलेरिया जैसे बीमारियों के बचाव के लिए जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जानकारी दी गई।
रैली में उल्टी दस्त मलेरिया के बारे में गांव के सभी मोहल्ले में रैली निकाल कर जागरूक किया गया। साफ-सफाई के बारे में बताया गया मलेरिया के बारे में मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दिया गया। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। समय से पहले मितानिन से आर..डी जांच करके समय से इलाज कराने की सलाह दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से एमटी पिंकी सिन्हा,आशा,रैबारी, सोमबारी,लीलेंद्री, रायमती, श्याम बाई,देवकी, सुलोचना, राधिका, दुलेश्वरी, काव्या सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।