Recent Posts

May 29, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई, केक काटकर निकाली गई विशाल रैली

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर दलितों, शोषितों और वंचितों के लिए समर्पित किया जीवन – बलदेव राज ठाकुर
  • मैनपुर नगर में पहली बार युवामंच द्वारा बाबा साहेब की जयंती भारी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर व पूरे विकासखण्ड क्षेत्र मे आज गुरूवार को बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। बौध्द महार समाज द्वारा स्थानीय अंबेडकर चैक मे स्थित अम्बेडकर जी की मूर्ति के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया एवं नीला ध्वज फहराया गया और मिष्ठान वितरण कर गाजे बाजे के साथ विशाल रैली निकाली गई। रैली में जय भीम के नारे गूंज उठे।

यह रैली युवामंच स्थल पहुंची जहां युवामंच द्वारा पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे -छोटे बच्चो ने बाबा साहब के छायाचित्र के सामने केक काटकर जमकर खुशिया मनाई आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गरियाबंद सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने संविधान निर्माता स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री और समाज सुधारक भारतरत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हे नमन करते हुए कहा बाबा साहब ने समाज में जातिगत भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया दलितो को सम्मान और अधिकार दिलाने मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मैनपुर वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान ने अपने संबोधन मे कहा बाबा साहब अंबेडकर ने दलित शोषित और वंचितो के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया उन्होने समाजिक दंश झेलने के बावजूद भी उच्च शिक्षा प्राप्त की और समाज की सेवा और उत्थान मे जुड गये बाबा साहब अंबेडकर ने मंत्र दिया है कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो शिक्षा ही हमे अपने अधिकारो और कर्तव्यो का भान कराती है। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत ने कहा बाबा साहब अंबेडकर के बताये रास्तो पर चलकर ही हम समाज व क्षेत्र के विकास कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन युवामंच के मार्गदर्शक गोविंद पटेल ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवामंच मार्गदर्शक गोविंद पटेल, शिव तिरपुड़े, कविन्द्र मेश्राम, प्रवीण बाम्बोंड़े, पवित्रा बाम्बोड़े, खन्ना रामटेके, महेश बाम्बोंड़े, हिमांशु रामटेके, रजनीश रामटेके, गेंदू यादव, गफ्फू मेमन, त्रिभुवन पटेल, चिरंजीव साहू, आशीष गुप्ता, पिलेश्वर सोरी, हरिश्वर पटेल, दिनेश सचदेव, खिलेन्द्र कुटारे, शाहिद मेमन, सत्येन्द्र कुर्रे, शकुन्तला रामटेके, सीमा रामटेके, मुरहा राम, शैलु, करण पटेल, निहाल नेताम, प्रियांशु साहू, गुमान पटेल, राहुल यादव, हुकुम वासनिक, गौरव बाम्बोड़े, केसर बाम्बोड़े, सुलोचना तिरपुड़े, रूही बाम्बोड़े, ललित डाहटे, ऋषि डाहटे, लखन बाम्बोड़े, ललित बाम्बोड़े, सौरभ पटेल सहित सैकड़ो की संख्या मे बौद्ध महार समाज एवं मैनपुर नगर क्षेत्र के लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *