डोंगरगढ़ में फिर रोपवे में बड़ा हादसा, ट्राली में सवार मजदूर नीचे गिरा, मौके पर मौत से बवाल
1 min readडोंगरगढ़ में उस समय हादसा हो गया जब मजदूर काम कर नीचे उतर रहा था। माँ बम्लेश्वरी मंदिर के सामने निर्माणाधीन रोपवे में जब ट्राली में सवार मजदूर नीचे आ रहा था तभी ट्राली लाक नहीं होने से सीधे नीचे आ गिरा और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से रोपवे स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है और रात-भर गांव वाले शव को अस्पताल से उठने नहीं दिया। प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पहुंंच गए है। घटना को लेकर जो जानकारी अभी तक सामने आई है। डोंगरगढ़ मंदिर में छिरपानी मुक्तिधाम के समीप नए रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान ट्राली से ही निर्माण सामग्री नीचे से ऊप पहुंचाई जा रही है।आजभी काम करने के बाद 32 वर्षीय मजूदर गोपी राम पटौती रोपवे की ट्राली में सवार होकर नीचे आ रहा था।
इसी बीच अचानक ट्राली नीचे गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना स्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई। जैसे ही यह जानकारी शहर में फैली बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे।ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे लेकिन कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं था।
दो वर्ष पहले भी हो चुका है हादसा
डोंगरगढ़ में तकरीबन दो वर्ष पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके है। रायपुर घुम्ने आई यूपी की एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद भी लगातार हो रहे हादसे से भी रोपवे प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया है।