बड़ी खबर. कक्षा पांचवीं की छात्रा महुआ फूल एकत्र करने जंगल गई, हाथियों ने कुचल कर मार डाला
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- धमतरी जिले में हाथियों का कहर जारी, तीन दिन में पांच लोगों की जान ली हाथी ने
गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में हाथियों की कहर जारी है हाथियों के द्वारा पिछले तीन दिनों में कुचल कर मारने से पांच लोगों की जान चली गई है। आज सोमवार को फिर धमतरी जिले के नगरी वनपरिक्षेत्र में हाथियों ने जमकर कहर मचाया है कक्षा पांचवीं की छात्रा सिमरन जो जंगल में महुआ एकत्र कर रही थी उसे हाथी ने कुचल कर मार डाला वही एक महिला की भी जान हाथियों ने ली है। जानकारी के अनुसार कक्षा पांचवीं की छात्रा सिमरन अपने पिता के साथ जंगल में महुआ एकत्र कर रही थी।
इसी बीच एक जंगली हाथी अचानक आ धमका,हाथी को देखकर दोनों जान बचाने के लिए भागे भागने के दौरान 11वर्षीय सिमरन जमीन पर गिर गई हाथियों ने उस पर हमला कर दिया इस हमले में बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वही एक दुसरी घटना नगरी परिक्षेत्र की संबलपुर निवासी महिला को चारगांव के जंगल में हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया।
बतादे पिछले तीन दिनों के भीतर हाथियों ने इलाके में मासूम बच्ची सहित पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत देखने को मिल रही है। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अफसर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।