Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिग बॉस फेम अभिनेत्री अर्चना गौतम ने गरियाबंद जिला मुख्यालय में वालीबॉल का किया शुभारंभ

  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता के देर रात समापन के अवसर पर बिग बॉस फेम अभिनेत्री अर्चना गौतम 2022 फाइनल रन अप मुख्य अतिथि के रुप में गरियाबंद पहुंच वॉलीबॉल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के समस्त पदाधिकारी, पार्षद, कर्मचारी अधिकारी एवं राइस मिल एसोसिएशन के सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी स्वागत किया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अर्चना गौतम ने उपस्थित जनों से कहा उनके लिए गौरव की बात है कि वे आज गरियाबंद पहुंचकर आप लोगों के बीच उपस्थित हैं आप सभी लोगों ने जो आदर सत्कार व उत्साह पूर्वक मेरा स्वागत किया इसके लिए वे आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि गरियाबंद क्षेत्र इसी तरह तरक्की व विकास करेगा आज यहां वॉलीबॉल मैच का समापन है और मैं उम्मीद करती हूं खिलाड़ी अच्छा खेल का प्रदर्शन कर लोगों का दिल मोह लेंगे। भरपूर खेल का आनंद उठाये इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के साथ पालिका के सभी पार्षद एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों के साथ राइस मिल एसोसिएशन का भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने कहा कि यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए सौभाग्य का विषय है कि यहां बिग बॉस के 2022 के फाइनलिस्ट रनप उपस्थित हैं उनके इस आगमन पर हम आभार व्यक्त करते हैं तथा गरियाबंद जिला के उपस्थित सभी दर्शकों के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने कार्यक्रम का आनंद उठाने उपस्थित हुए। अंत में खिलाड़ियों से मिलने के बाद गरियाबंद के दर्शकों से भेंट की।