Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

थाना पिथौरा परिसर में शांति समिति की बैठक में होली एवं शबे बरात के मद्देनजर मंथन

1 min read
  • शिखा दास, पिथौरा
  • पिथौरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्यजन एवं पत्रकार बंधु हुए उपस्थित
  • पर्यावरणीय सुरक्षा शांति /साम्प्रदायिक सौहाद्र भाईचारे के साथ मनाए होली 

कल दिनांक 5 मार्च 2023 को होली एवं शबे बरात को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो इस कारण एसडीओपी पिथौरा श्री प्रेम साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण प्रमुख व्यक्ति एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं की मीटिंग बुलाई गई जिसमें प्रमुख रूप से तहसीलदार पिथौरा श्री लीलाधर कंवर शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आत्माराम यादव जनप्रतिनिधि श्री प्रेम सिंन्हा अनूप अग्रवाल अमरिनदर सिंह कुलवंत सिंह खनूजा एवं करीब 50-60 प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे जिनसे चर्चा परिचर्चा की गई एवं शांतिपूर्वक होली एवं शबे बरात त्योहार मनाए जाने की अपील की गई।

मुखौटा बेचने लगाने पर प्रतिबँध की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग पाईँट व SDOP श्री प्रेम साहू स्वयम व थाना प्रभारी व एक और टीम पेट्रोलिंग करेंगें।

SDOP MR PREM SAHU ने कहा कि श 3 पेट्रोलिंग टीम रहेंगे ।1 स्वयं SDOP की /1 थाना प्रभारी की व एक और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर हैै। महिला पुलिस भी तैनात रहेंगी ।

सभी से अपील करते हुए कहा गया कि किसी भी वार्ड में कोई हुड़ दंग गालीगलौच अभद्रता पुर्ण बर्ताव करते हुए कोई असामाजिक तत्वों के बारे में तुरंत सूचित करेंगे।

  • सूचित करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा

शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाए यह अपील पुलिस प्रशासन द्वारा करतें हुए उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश पत्रक का थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने वाचन किया व बोले कि जनता की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध है ।

जनता भी शांतिपूर्ण तरीके से इस पावन त्यौहार को मनाए व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पर्यावरण सुरक्षा व साम्प्रदायिक सौहाद्र के साथ मनाए होली का पवित्र पावन पर्व ।