Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण

  • जब कलेक्टर बने टीचर, बच्चों से गणित के सवाल पूछे
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद – कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर आज छुरा विकासखण्ड के दौरे पर स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छुरा की शिक्षिका श्रीमती रेणु देवांगन के गणित विषय अध्यापन के दौरान वे बच्चों के सीखने की क्षमताओं का आंकलन करते रहे। इस दौरान कलेक्टर ने उनकी पढ़ाने की तकनीक का अवलोकन किया। कलेक्टर ने भी ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल बच्चों को दिए ।

इस दौरान कक्षा दसवीं के छात्राओं को घातांक के सवाल को समझाया जा रहा था। कलेक्टर ने भी इसी पाठ से संबंधित प्रश्न पूछे और बच्चों को सवाल हल करने के लिए पर्याप्त समय दिए। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय भवन का निरीक्षण किया इसी परिसर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने परिसर का अवलोकन करते हुए साफ सफाई और भवन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को कहा कि एक सप्ताह के भीतर पूरी तैयारी की जाए और अधूरे निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने विद्यालय में सुव्यवस्थित लेब स्थापित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उनके द्वारा शिक्षकों से परिचय लिया गया। साथ ही परिसर और विभिन्न कक्षाओं का भी अवलोकन किया गया । निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने बच्चों से दिए गए सवाल का जवाब जानना चाहा। बच्चों ने सही जवाब देते हुए इसे विस्तार से समझाया भी। कलेक्टर ने बच्चों को शाबासी देते हुए उन्हें नियमित तौर पर मोहल्ला क्लास में आने कहा। शिक्षकों को भी मनोयोग से मोहल्ला क्लास संचालित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम ने अनुविभाग के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने कई आवश्यक निर्देश दिए । जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा, शिक्षा विभाग के डीईओ श्री करमन खटकर, डीएमसी श्याम चंद्राकर, प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे ।
फिंगेश्वर में स्वामी आत्मानंद स्कूल निर्माण का भी किया अवलोकन
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने फिंगेश्वर विकासखंड में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल मीडियम स्कूल निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में तैयार हो रहे स्वामी आत्मानंद स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने परिसर में बाउंड्री वाल को प्राथमिकता से तैयार करने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का अवलोकन करते हुए लैब निर्माण और कमरों के लिए समुचित व्यवस्था करने कहा। श्री क्षीरसागर ने बच्चों के दर्ज संख्या के अनुरूप दो पालियों में शाला लगाने के निर्देश दिए हैं। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि मैदान समतलीकरण की आवश्यकता है साथ ही अतिरिक्त कमरों की भी आवश्यकता है। कलेक्टर ने उक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने और अति शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *