Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का हाल बेहाल – गोना से ओड़िशा को जोड़ने वाले गरीबा सड़क पर सैकड़ों गढ्ढे, राहगीर हो रहे दुर्घटना के शिकार

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • 05 वर्ष पहले करोड़ों की लागत से निर्माण किये गये प्रधानमंत्री सड़क की हालत बद से बदत्तर

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क की गुणवत्ता को लेकर हमेशा सवाल उठती रही है। यह क्षेत्र आजादी के सात दशक बाद भी पुल, पुलिया सड़क के अभाव में विकास क्रम से पिछड़ गया है क्षेत्र के गांव में अगर सड़क और पुल पुलिया का निर्माण करवा दिया जाये तो यह क्षेत्र तेजी से विकास के पथ पर बढ़ेगा। मैनपुर विकासखण्ड के संवदेनशील क्षेत्र राजापडाव गौरगांव के गोना से गरीबा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 16.30 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण के लिए 03 जनवरी 2017 को 241.66 लाख स्वीकृति प्रदान किया गया और यह निर्माण कार्य लगभग दो वर्षो बाद पूर्ण किया गया। इस सड़क निर्माण का कार्य बेहद मुश्किल से किया गया था। पहली बार इस क्षेत्र में पुलिस जवानों की सुरक्षा में सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और पुरा किया गया था, लेकिन यह सड़क पिछले दो वर्षो से जगह जगह से उखड़कर हजारों स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं ।कही कही पर सड़क में दो से तीन फीट गहरे गड्ढे होने से और बारिश में इन दिनों पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नही दे रहे हैं और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ज्ञात हो कि यह सडक नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग, राजापडाव से गोना, मोंगराडीह, भुतबेडा, कुचेंगा, गरीबा सहित 18 से 19 ग्रामों को जोड़ते हुए सीधे ओडिशा को जोडता है इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना होता है।

कई बार ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण की मरम्मत की मांग कर थक चुके है, लेकिन अब तक सड़क निर्माण कार्य नही किया गया है। क्षेत्र के सरपंच अजय नेताम, वरिष्ठ नागरिक दीनाचंद मरकाम, बुधुराम मरकाम, दुर्जन मरकाम, नथेल मरकाम सहित क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कई बार सड़क निर्माण की मांग कर चुके है लेकिन अब तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है और न ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग के अधिकारी कर्मचारी कभी इधर आते भी नही जिसके कारण मरम्मत कार्य भी नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि इस सड़क का मरम्मत कार्य जल्दी करवाना चाहिए क्योंकि आने वाले बारिश में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

  • क्या कहते है जिला पंचायत उपाध्यक्ष 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया कि कई बार इस सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर उन्होंने स्वयं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ज्ञापन सौंप चुके है। अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक ध्यान नहीं देना समझ से परे है। आए दिनों इस सड़क में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है जल्द सड़क निर्माण कार्य होना चाहिए।

  • क्या कहते हैं अधिकारी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के एसडीओ कमलेश चन्द्राकर ने बताया कि इस सड़क नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। संभवतः जुलाई में टेंडर लग जायेगा और अक्टुबर में कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद हैं।