Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में कांग्रेसजनों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर दी गई श्रद्धांजलि

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कांग्रेसजनों द्वारा मरीजों को फल वितरण एवं बुजुर्गों को गर्म कपड़ा साल श्रीफल भेंट

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर में कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर पुष्पाजंली अर्पित किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो को फल, बिस्कुट का वितरण किया गया तो वही वृद्ध बुजुर्ग दिव्यांगजनो को गर्म कपड़े साल श्रीफल भेट किये गये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत ने इंदिरा गांधी को महान नेत्री निरूपित करते हुए कहा कि वे बाल्यावस्था से ही राजनीति की ओर सक्रिय हो गई थी उन्होने 10 वर्ष की अवस्था में अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया श्रीमती गांधी गरीबों, श्रमिकों की रक्षक, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की अनुयायी, करुणा तथा सहिष्णुता की प्रतिमूर्ति थी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने इंदिरा गांधी को नारी जगत में साहस की प्रज्वलित ज्योति बताते हुए कहा कि उन्होने भारत को खुशहाल बनाने के लिए अपने कार्यकाल में देश को राष्ट्रीय एकता की माला में पिरोया महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिये श्रीमती गांधी ने प्रधानमंत्री के तौर पर विशिष्ट कार्यों को अंजाम दिया। ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेन्दू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका थी सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के एकीकरण और अखण्ड भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान के बारे में बताते हुए कहा आज उनके बताये रास्तो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंली होगी। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, कांग्रेस महामंत्री गेन्दू यादव, आदिवासी कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष रूपेन्द्र सोम, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, खेलन साहू, तनवीर राजपूत, त्रिभुवन पटेल, नंदकिशोर पटेल, खलेन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता नंदकिशोर पटेल ने किया।