Recent Posts

January 10, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आईएस बनने के सपनों पर कोरोना भारी: 40 फीसदी उम्मीदवार ही पेपर देने पहुँचे

1 min read
  • बिलासपुर से विनोद यादव

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज दो पालियों में सम्पन्न हुई. परीक्षा के लिए निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का राज्य के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक एवं सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सुश्री रीता शांडिल्य ने निरीक्षण किया.

रायपुर में आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में पंजीकृत कुल 13859 परीक्षार्थियों में 5600 परीक्षार्थी उपस्थित और 8259 अनुपस्थित थे। इस तरह उक्त परीक्षा की प्रथम पाली में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की उपस्थिति 40.4 प्रतिशत तथा द्वितीय पाली में उपस्थिति प्रतिशत 40 प्रतिशत रहा.

बिलासपुर में आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु 7855 परीक्षार्थियों के लिये 20 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। परीक्षा देने के लिये प्रथम पाली में 3146 और द्वितीय पाली में 3098 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षार्थियों की उपस्थिति प्रथम पाली में 40.7 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 39.46 प्रतिशत रही।

  • थर्मल स्क्रीनिंग जांच के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर भेजे गए परीक्षार्थी.. मास्क व सैनिटाइजर का भी किया गया वितरण

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। हैंड सैनेटाइजर और मास्क भी उन्हें उपलब्ध कराये गये। परीक्षा हॉल के भीतर दो गज की दूरी में बैठक व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक कमरे में 12 से 14 परीक्षार्थी ही बैठाये गये थे। सभी परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *