Recent Posts

November 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य में 13 मई से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

  • वन एवं वन्यप्राणियों को बचाने वन विभाग द्वारा अभिनव प्रयास
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। उदंती अभ्यारण्य के अंतर्गत आने वाले ग्रामो के क्रिकेट टीमो को लेकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं वाइल्ड लाईफ ट्रस्ट आॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में सेंचुरी ट्राफी प्रतियोगिता का 13 मई से दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है ताकि वन विभाग और ग्रामीणों के बीच आपसी सामंजस्य एवं वनों व वन्यप्राणियों को बचाने के लिए इस खेल के माध्यम से जन जागरूकता लाया जा सके।

यह प्रतियोगिता 13 एंव 14 मई को क्रिकेट मैदान बम्हनीझोला में आयोजित किया गया है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य वन संरक्षक एम मर्सीबेला, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन, डब्ल्यूटीआई नई दिल्ली के डाॅक्टर आर पी मिश्रा, सहायक संचालक गोपाल कश्यप, जगदीश प्रसाद दर्रे, जनपद सदस्य जयराम नागवंशी, दीपक मंडावी एवं क्षेत्र के सरपंच जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।