Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

10 दिन पहले घर से गायब युवक की लाश जंगल में मिली, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • रायपुर से पहुंची फारेंसिक टीम घटना स्थल का किया निरीक्षण जांच जारी

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम भाठीगढ़ के एक युवक 10 दिन पहले घर से लापता हो गया था युवक की लाश जंगल के भीतर फांसी के फंदे में लटकते और शव पूरी तरह सड़ा गला स्थिति में मिला युवक के शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई मामला थाना मैनपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत भाठीगढ़ निवासी भुनेश्वर नेगी उम्र 22 वर्ष की शव गौरघाट के जंगल के भीतर बिखरा पड़ा मिला । जिसकी जांच करने के लिए रायपुर से फारेंसिक टीम आज रविवार को घटनास्थल पर पहुंची और मैनपुर पुलिस के साथ फारेसिंक टीम घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया इस दौरान पुलिस और डॉक्टर भी उपस्थित थे।

मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भाठीगढ़ निवासी भुनेश्वर नेगी उम्र 22 वर्ष 18 जुलाई से लापता था जिसकी सूचना परिजनों द्वारा मैनपुर थाना में गुम इंसान की दर्ज कराई थी पुलिस द्वारा पता साजी किया जा रहा था आज गौरघाट के जंगल में मृतक भुनेश्वर नेगी का शव हड्डियों का ढांचा के रूप में बिखरा पड़ा मिला । फॉरेंसिक टीम के द्वारा शव के अवशेष को जांच हेतु अपने साथ ले जाया गया उसके पश्चात मृतक के शव को पोस्ट मार्डम के बाद परिजन को सौंप दिया गया ।

मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने बताया भुनेश्वर नेगी 18 जुलाई से घर से गायब था जिसकी पतासाजी पुलिस और परिजनो द्वारा किया जा रहा था। युवक की लाश फांसी के फंदे में लटकते और सड़ा गला हालत में मिला पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा हैं।