Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

22 जुलाई को मैनपुर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – लंबे समय के बाद तहसील मुख्यालय मैनपुर में 22 जुलाई को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इस जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्र के लोग विभिन्न समस्याओं से जिले के अधिकारियों को अवगत करायेंगे।

जिले में शासकीय योजनाओं के सफल संचालन व मूल्यांकन तथा आमजन की समस्या व मांगों का समाधान हेतु 22 जुलाई को जनपद पंचायत मुख्यालय मैनपुर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। प्रातः 10 बजे से शिविर काइ आयोजित की जायेगी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को आवश्यक विभागीय जानकारियों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।