जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंघल ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- अमलीपदर में एक्स रे मशीन, नदी उस पार के 36 गांवों के लिए 102 एंबुलेंस एवं देवभोग में फायर ब्रिगेड वाहन की मांग किया
गरियाबंद । भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल ने राजधानी रायपुर पहुंचकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मुलाकता किया। उन्हे मांगपत्र सौंपकर मैनपुर, देवभोग क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की मांग किया।

जिसमें प्रमुख रूप से नगर पंचायत देवभोग में फायर ब्रिगेड वाहन की मांग गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से किया है तो वही स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल में बसा अमलीपदर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति बेहद खराब है। दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए आने जाने में दिक्कत होती है।
अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्स रे मशीन लगाने की मांग किया है एवं देवभोग नदी उस पार 36 गांवो के लिए एंबुलेंस 102 की मांग की है साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीवानमुड़ा एवं सुपेबेड़ा में विद्युत की समस्या बनी हुई है जिसके कारण सौर प्लेट बैटरी लगाने की मांग किया है। मंत्री द्वारा उक्त मांगो पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही है।
