जनपद सभापति चंदा बारले पहुंचे पहाड़ी के ऊपर बसे ग्राम आमामोरा, ओड़, विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- स्कूल, आश्रम छात्रावास का निरीक्षण कर बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने कहा
मैनपुर। मैनपुर से लगभग 40 किमी दूर दुर्गम पहाड़ी के ऊपर बसे अतिसंवेदनशील ग्राम आमामोरा ओड़ पहुंचे जनपद पंचायत के वन सभापति श्रीमति चंदा बारले ने ग्रामीणो से मूलाकात किया और पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे समस्याओं के संबंध में जानकारी लिया तथा इन समस्याओं से जिले के आला अफसरो को अवगत कराकर समस्या समाधान करवाने की बात कही।
इस दौरान बेहद जर्जर हो चुके ग्राम पंचायत भवन ओड़ का निरीक्षण किया साथ ही नया भवन निर्माण के लिए कलेक्टर गरियाबंद को आवेदन प्रस्तुत करने की बात कही है ग्राम ओड़ स्थित स्कूल एवं आश्रम का निरीक्षण किया जहां बच्चो से मूलाकात कर शिक्षा के संबंध में जानकारी लिया और बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही साथ ही शिक्षक की समस्या से ग्रामीणो ने अवगत कराय।
इस दौरान ग्राम पंचायत आमामोरा में 4 लाख 37 हजार रूपये की लागत से निर्माण किये जाने वाले मुक्तिधाम, 2 लाख रूपये की लागत से पचरी निर्माण, 2 लाख रूपये की लागत से देवगुड़ी निर्माण एवं रंगमंच निर्माण का भूमि पूजन किया। इस मौके पर कांग्रेस के महामंत्री हेमलाल बारले, ग्राम पंचायत आमामोरा सरपंच प्रतिनिधि चंदरसिंह भुंजिया, ग्राम पंचायत ओड़ रामसिंह सोरी, उपसरपंच विष्णु यादव, मनोज नायक, देवनाथ कमार, कनुराम, भुनेश्वर यादव, निलेश यादव, बगराम कमार, देवकी यादव, हेमीन यादव, प्रमिला यादव व ग्रामीणजन उपस्थित थे।