मोदी सरकार के गलत नीति के कारण देश में महंगाई लगातार रिकाॅर्ड तोड़ रहा है – जनक ध्रुव
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने मैनपुर मे पत्रकारो से किया चर्चा
मैनपुर – आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामो के दौरे पर पहुंचे इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ व क्षेत्र के ग्रामीणो ने फुलमाला के साथ जोरदार गांव -गांव उनका स्वागत किया। इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर बैठक लेकर कार्यकर्ताओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही राज्य के भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ को जन -जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। श्री ध्रुव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करते हुए कहा छत्तीसगढ़ मे पिछले तीन वर्षो के भीतर भूपेश बघेल की सरकार गांव गरीब किसान आदिवासी युवा, बेरोजगार सभी के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित किया है जिसका लाभ जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपारिक त्यौहार को सार्वजनिक रूप से व उत्साहपूर्वक मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किये है यह पहला सरकार है जो छत्तीसगढ़ मे आदिवासी अंराष्ट्रीय नृत्यो का समागम के साथ आदिवासी समाज के स्वाभीमान स्वालंबन संस्कृति विकास के लिए कार्य करते हुए एक नया मिशाल कायम किया है। जल जंगल जमीन सहित हर तरह के स्थानीय संसाधनो पर स्थानीय समुदायो का अधिकार सुनिश्चित करना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है छत्तीसगढ़ के लिए विश्व आदिवासी दिवस एक महत्वपूर्ण त्यौहार है इसलिए सरकारी छुट्टी दी गई है ताकि आदिवासी भाईयो का पूरा परिवार एक साथ मिलकर इस त्यौहार को मना सके।
इस मौके पर आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, निहाल नेताम, गेंदू यादव, रामसिंग नागेश, जन्मजय नेताम, अशोक दुबे, सुखराम यादव व बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।
वही दूसरी ओर मैनपुर पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दास लगातार केन्द्र के मोदी सरकार के गलत नीतियो के कारण बढ़ रही है बढ़ती मंहगाई से जनता का जीना मुहाल हो गया है। मंहगाई बेलगाम घोड़े की तरह हो गई है मोदी सरकार मे मंहगाई लगातार मध्यम एवं गरीब वर्ग पर कहर बरपा रही है। श्री ध्रुव ने कहा केन्द्र सरकार मंहगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रभावी कदम नही उठा रहे है।