Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टाइगर रिजर्व के जंगल में हजारों वृक्षों की कटाई कर अवैध रूप से बसाये गये ग्राम गोहरामाल से अतिक्रमण हटाया गया

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • वन विभाग के 300 अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद
  • 14-15 टेक्ट्रर, मकानों के मलबा किये गये जब्त, विभाग की दुसरी बड़ी कार्यवाही

गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के इदागांव वन परिक्षेत्र के बफर जोन एरिया मे हजारों हरे भरे वृक्षों को काटकर लगभग 10-12 वर्ष पहले 200 से ज्यादा हेक्टेयर जमीन पर अवैध अतिक्रमण करते हुए 70 व्यक्तियों द्वारा मकान, झोपडी निर्माण कर निवास कर रहे थे। साथ ही शासन के द्वारा इस अवैध अतिक्रमण वाले गांव में तीन हैडपम्प और घर घर में सौर उर्जा भी लगाया गया था। आज शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने दुसरी बार बड़ी कार्यवाही करते हुए इस गांव के पुरे 70 घरों पर बुलडोजर चलाकर ढह दिया और अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्यवाही सुबह 07 बजे से जो प्रारंभ हुआ देर शाम तक चली इस दौरान गरियाबंद और धमतरी जिले से वन विभाग के लगभग 300 अधिकारी कर्मचारी मौके पर तैनात थे और 14 से 15 टेक्ट्रर मकानों के मलबा जब्त किये गये ।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उदंती अभ्यारण्य के बफर जोन ऐरिया इदांगाव वन परिक्षेत्र सर्कल के गोहरामाल में 70 व्यक्तियों द्वारा 2013-14 में लगभग 30 से 35 हजार हरे भरे वृक्षों को काटकर अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाकर खेती किसानी किया जा रहा था। अवैध अतिक्रमण हटाने नियमानुसार पी.ओ.आर वन अपराध दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ किया गया। बदखली के लिए नोटिस दिया गया था, जिसके फलस्वरूप पिछले एक सप्ताह से ग्राम गोहरामाल में निवास करने वाले ग्रामीण स्वंय से अपने मकान से मलबा हटाने लगे थे। कल गुरूवार शाम तक सभी ग्रामीण अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा गांव छोड़ दिया गया था। आज शुक्रवार को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन के नेतृत्व मे लगभग 300 वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जो धमतरी और गरियाबंद जिले से थे। मौके पर पहुंचकर तीन बुलडोजर (जे.सी.बी ) मशीन के माध्यम से अवैध रूप से कब्जा किये गये। सभी मकानों को तोड़ा गया और पुरा गांव को मैदान मे तब्दील कर दिया गया। इस कार्यवाही में 150 फायर वाचर, 50 वन विभाग के महिला कर्मचारी एंव 100 से ज्यादा वन विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल थे। यहां ओडिसा बस्तर और आसपास के लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किया गया था ।

क्या कहते है उपनिदेशक

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया कि गोहरामाल में अवैध अतिक्रमण की ड्रोन कैमरा से सर्वे के बाद भारतीय आंतरिक अनुसंधान केन्द्र ईसरो से गूगल अर्थ मिलान किया गया जिसके पश्चात यहा अवैध रूप से निर्माण किये गये झोपडी, खेती करना पाया गया, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 34 (क) एंव भारतीय वन अधिनियम 1927 (संसोधन) की धारा 80 (क) के तहत बेदखली हेतु नोटिस देने के बाद ग्रामीण स्वंय से अपने सभी समान लेकर इस गांव से दो दिन पहले ही चले गये थे इस गांव को ग्रामीण खाली कर चुके थे आज शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किया गया है श्री जैन ने बताया कि आगे भी उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में जंहा भी अवैध अतिक्रमण हुआ है हटाया जायेगा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।