Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एक्सक्लूसिव… हिडंबा है बीजापुर नक्सली हमले का मास्टरमाइंड

  • न्यूज़ रिपोर्टर, गोलू वर्मा गरियाबंद

छत्तीसगढ़़ बीजापुर मुठभेड़ का मास्टरमाइंड भाजपा विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड का आरोपी सुकमा जिले का रहने वाला हिडंबा बताया जा रहा है, उस पर 40 लाख रुपए का इनाम घोषित है। हिडंबा भाजपा विधायक भीमा मांडवी की हत्या हत्या में भी शामिल था। कई नक्सली वारदातों में भी शामिल रहा वह बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को नक्सली हिडंबा के सिलगरी में होने की खबर मिलने पर उसे दबोच ने के लिए निकले सुरक्षा बल के संयुक्त दल पर नक्सलियों ने हमला किया।

जिसमें सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गऐ जबकि 31 जवान घायल हुए हैं कयास लगाया जा रहा है कि हिडंबा ही शनिवार को हुए हमले का मास्टरमाइंड है। वह मौके पर पहले से ही नक्सलियों का हुजूम सुरक्षा बल पर हमले के लिए इंतजार कर रहा था और जब जवान वहां पहुंचे तो कई घंटो तक जमकर मुठभेड़ हुई हिडंबा सुकमा जिले के पूर्ववर्ती गांव का बताया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि हिडंबा पीपल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी का 1 नंबर बटालियन का प्रमुख है। हिडंबा करीब 250 नक्सली तूकुड़ी का प्रमुख है। किस दल में अनेक महिला नक्सली भी शामिल है। एनआईए मैं हिडंबा के खिलाफ भी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *