किसानों ने अपना ट्रैक्टर मार्च निकालना शुरू कर दिया है
1 min readकेंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. मंगलवार को आंदोलन का 62वां दिन है. गणतंत्र दिवस की परेड से पहले ही किसानों ने अपना ट्रैक्टर मार्च निकालना शुरू कर दिया है.गाजीपुर बॉर्डर के यूपी गेट से किसान आनंद विहार मोड़ तक पहुंच गए हैं, लेकिन अभी नेशनल हाइवे पर ही किसानों को रोका हुआ है.किसान ट्रैक्टर रैली को देखते हुए रोहतक रोड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
किसान ट्रैक्टर रैली को देखते हुए रोहतक रोड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर तक पहुंची. रैली डीटीयू-शाहबाद-एसबी डेयरी-दरवाला- बवाना टी-पॉइंट- कंझावला चौक-खरखौदा टोल प्लाजा की ओर बढ़ेगी.दिल्ली के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा कि तैयारी पूरी है और व्यवस्था चाक चौबंद है. पुलिस तैनात है और आगे जाने के रास्तों पर भी तैनाती है. किसानों के वॉलेंटियर भी तैनात रहेंगे. किसानों का 11 बजे का कार्यक्रम है, उनसे बातचीत की गई है. हमारी कोशिश है कि कोई ऐसी स्थिति ना बने, अगर कोई कानून का उल्लघंन करता है तो दिल्ली पुलिस कार्रवाई करेगी.