23 दिसंबर को मैनपुर में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन हितग्राहियों का सम्मान समारोह
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित सामुदायिक भवन में 23 दिसम्बर दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग मैनपुर द्वारा विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मान समारोह रखा गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव होंगे एवं अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष मैनपुर श्रीमती नुरमती मांझी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, श्रीमती धनमती यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर श्रीमती नंदकुमारी राजपुत, सभापति श्रीमती सरस्वती नेताम, निर्भय सिंह, ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, दुलार सिन्हा, श्रीमती नंदनी नेताम, श्रीमती सरिता सेन, श्रीमती कुमारी बाई पटेल एवं समस्त जनपद सदस्यगण जनपद पंचायत मैनपुर शामिल होंगे।