Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर सौर उर्जा प्लांट में ब्लॉस्ट के साथ लगी आग, बाल बाल बचा ऑपरेटर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • एक माह से बंद पडे सौर उर्जा सिस्टम में आज ही किया गया था सुधार कार्य, सुधार के बाद हुआ ब्लॉस्ट, ग्रामीणों में दहशत

गरियाबंद । मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल के ग्रामों में आजादी के 77 वर्षो बाद भी बिजली की रौशनी नहीं पहुंची है, जिसके कारण आज भी दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों को रात के अंधेरे दुर करने के लिए लालटेन या फिर चिमनी का सहारा लेना पडता है। मैनपुर से लगभग 38 किलोमीटर दुर देश विदेश में हीरा खदान के रूप में विख्यात ग्राम पायलीखंण्ड में बिजली नहीं लगी है। यहां सौर उर्जा के माध्यम से गांव में लाईट की व्यवस्था क्रेडा विभाग द्वारा किया गया है। पिछले एक माह से सौर उर्जा प्लेट एंव इनवाईटर एंव अन्य उपकरण में खराबी आने के कारण गांव में अधेरा छा गया है और ग्रामीणों को बारिश के इन दिनो में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

ग्रामीणों द्वारा गांव में सौर उर्जा सिस्टम खराब होने पर लगातार सुधार की मांग करने के बाद आज मंगलवार के क्रेडा विभाग द्वारा गरियाबंद से तकनीशियन भेजकर पायलीखण्ड में सुधार कार्य करवाया गया था लेकिन शाम 5 बजे के आसपास जैसे ही ऑपरेटर कुमार साय सौर उर्जा को चालू करने के लिए कमरे के अदंर गया अचानक अंदर में लगे उपकरण ब्लॉस्ट हो गया जिससे ऑपरेटर कुमारसाय बाल बाल बचे ब्लॉस्ट की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भींड मौके स्थल पर लग गई जंहा भारी धुंआ और आग लग गई। जिसे ग्रामीणों ने जैसे तैसे कर बुझाया ग्राम पायलीखण्ड के ग्रामीण विशाल सोरी, सुरजीत नागेश, राम नागेश, भारत नेताम, जयराम नागवंशी जनपद सदस्य एवं ग्रामीणों ने बताया कि अचानक सौर उर्जा सिस्टम में आग ब्लास्ट होने से पुरा आग लग गया। अंदर में रखे कई उपकरण जल गए जिसकी जानकारी क्रेडा विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से दिया गया है। साथ ही लगातार उपकरण में थोडी थोडी देर में चिंगारी निकल रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पायलीखण्ड विशेष पिछडी भुंजिया जनजाति ग्राम है जहां पिछले एक माह से सौर उर्जा सिस्टम मे खराबी आने के कारण बारिश के इन दिनों में ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है।

  • क्या कहते हैं अधिकारी

क्रेडा विभाग के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आज ही मरम्मत के लिए विभाग के द्वारा टीम भेजा गया है जो अभी वापस लौटे भी नही है सार्ट सर्किट होने की अदेंशा है, कल फिर टीम जाकर मरम्मत कार्य करेंगी।