Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खबर का असर… 10 साल के कार्यकाल के बाद पहली बार जनता के गुस्से से घबराए सरपंच ने भेजा बोर गाड़ी 

1 min read
  • शिखादास, पिथौरा महासमुन्द 
  • विकास की धारा नहीं 15 सालों से पानी के लिये त्राहिमाम करते वोटरों की नाराजगी दूर करने के लिये आचार संहिता के दिन पहुंची बोर गाड़ी ?

नल जल योजना को पूर्ण ग्रहण किसने लगाया.. घोर निरंकुशता पर हमने news प्रकाशित किया था कि लाखागढ़ में किसने लगाया प्रधानमंत्री नल जल योजना को पूर्ण ग्रहण? ठेकेदार व E PHE को भी अवगत करवाया गया था कि अधूरे काम के बीच टोटियां तो डेढ़ वर्ष से करीब बाट जोह रहीं पानी टंकी बनने की औऱ सुखी पड़ी है। द न्यू दुुनिया ने नलों के नीचे जो चबूतरा बनना था वो भी नहीं बना हैं (प्रकाशित हुआ रविवार 25/6 को तो दूसरे ही दिन यानी सोमवार 26/6 को आचार संहिता लागू होने के बावजूद लाखागढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 16 / 15 / में पानी के लिए सालों से प्रतिक्षारत नल की टोटीयो के नीचे ये चबुतरा सा बना दिया गया । जबकि ठेकेदार क जयन्त पीँचा ने दलील दिये थे कि आओ बोला था सरपँच ने पर आचार सँहिता के बीच टँकी निर्माण नहीं हो सकता ? यह बयान दिये थे।

अलबत्ता एक और घटना उल्लेखनीय है कि विकास की धारा की बाट देखते इंतजार करते थक गये वार्ड 12 के वासी 15 साल से थक गए बोलकर पानी के लिये ।

वो काफी नाराज थे। गुस्सा चरम सीमा पर था सो वोट नहीं देंगे बोले । तब बोरवेल गाड़ी 25/6 को पहुंची । सरपंच की माताजी पहले आज से 10 वर्ष पुर्व थी पर कामकाज वर्तमान सरपंच व उनके भाई ही सम्हालते आये ।

अब सरपंच का यह तीसरा कार्यकाल है पर इन 15 साल के इंतजार के बाद चुनाव के 2 दिन पूर्व 25/6/ को आचार संहिता के बीच लोगों की नाराजगी दूर करने बोरवेल गाड़ी भेज दी गयी पर कुछ जागरूक पत्रकार फ़ोटो खिंचे व विपक्ष ने पब्लिक ने विरोध किया तो बोरवेल वाले भाग गए ।

शब्द नहीं चित्र

बहरहाल अब देखना है कि 15 वर्षों के विकास की धारा की दस्तावेजी फर्जीवाड़े को लेकर कॉंग्रेस ऐसी गुमसुम बैठे रहेंगी।आचार संहिता के दरमियान बोरखनन करने वाले बोरवेल मालिक पर नियमत: कार्यवाही जब्ती की होनी ही थी पर क्यों नहीं हुई। यह प्रश्नों के दायरे में है ? आज SDM व तहसीलदार का कथन लेने की कोशिश की गयीं पर उन्होंने काल रिसिव नहीं किये ।