गरियाबंद ब्रेकिंग… जिला प्रशासन की पहल से चारों बच्चों को पालकों के सुपुर्द किया गया, मामला वैदिक कन्या गुरुकुलम हरिद्वार का
- कलेक्टर एवं एसपी द्वारा पहल करते हुए बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा गया
- रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद
गरियाबंद 27 माई 2021// पतंजलि योगपीठ के पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम में गरियाबंद जिले के चार बच्चों को सकुशल उनके पालकों के सुपुर्द कर दिया गया हैं ।अभी अभी बच्चों के पालक श्री कौशल कुमार सिन्हा और ललित राम सिन्हा ने बताया कि गुरुकुलम प्रबंधन द्वारा बातचीत के पश्चात उन्हें सकुशल पालकों के सुपुर्द किया गया है । ज्ञात है कि जैसे ही यह खबर मिली कि हरिद्वार स्थित वैदिक गुरुकुलम में गरियाबंद जिले के ग्राम धौराकोट और छैलडोंगरी के रहने वाले 4 बच्चों को वापस गृह ग्राम भेजने के लिए इनकार किया जा रहा है और कुछ राशि की मांग की जा रही है तो तत्काल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने उत्तराखंड के उनके बैचमेट श्री आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से हरिद्वार के कलेक्टर से चर्चा कर जानकारी दी गई और तत्काल ही वैदिक गुरुकुलम के प्रबंधन से बातचीत कर उन्हें बालकों के सुपुर्द किया गया ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल द्वारा भी अपने बैचमेट तृप्ति भट्ट के माध्यम से चर्चा कर हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक से आवश्यक कार्रवाई के लिए चर्चा की गई। देवभोग ब्लाक के ग्राम धौराकोट के रहने वाले श्री कौशल कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी रात्रि 10:40 बजे चारों बच्चों को पालकों के सुपुर्द किये गए हैं और वे अब पूरी तरह सुरक्षित है।
जिला प्रशासन की पहल से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं और सुबह ही अपने ग्राम के लिए रवाना होंगे। श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सवेंदनशील प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है । साथ ही जिला प्रशासन के कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल को भी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।