मैनपुर विकासखण्ड के राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने गरियाबंद कलेक्टर ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
Gariaband Collector gave necessary guidelines to provide health facilities in Rajapadav Gourgaon area of Mainpur development block
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कलेक्टर के निर्देश पर शोभा मे एक नियमित डाॅक्टर नियुक्त और अस्थायी रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन भी तैयार
- पांच वर्ष पहले शोभा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा प्राप्त पर नही थे डाॅक्टर और सुविधाएं
- 26 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोभा का विधिवत होगा शुभारंभ
मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के हजारो ग्रामीणो को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने के लिए गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्रीमति नम्रता गांधी विशेष प्रयासरत है गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर शोभा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे एक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति नियमित रूप से कर दी गई है साथ ही भवन समस्या का तत्काल समाधान करते हुए अस्थायी रूप से महिला बाल विकास के एक अतिरिक्त भवन का रंग -रोगन साफ सफाई कर नियमित रूप से अब शोभा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन किया जायेगा जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और 26 मार्च दिन शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोभा का शुभारंभ भी किया जायेगा बकायदा शोभा मे प्राथमिक स्वास्थ्य नियमित रूप से संचालन करने कलेक्टर गरियाबंद के निर्देश पर जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ एन आर नवरत्न और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव शोभा पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया है।

गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गड़ी, शोभा, गौरगांव, गरहाडीह, कोकड़ी, गोना, भुतबेड़ा, कुचेंगा 8 ग्राम पंचायत के लगभग 65 पारा टोला के हजारो ग्रामीण क्षेत्र मे स्वास्थ्य सुविधा के अभाव मे ओड़िशा ईलाज कराने जाने मजबूर हो रहे है इस क्षेत्र के अधिकांश ग्रामो मे ओड़िशा क्षेत्र के झोलाछाप डाॅक्टरो का दखल देखा जाता है और मरीजो का ठेके मे ईलाज करते है। क्षेत्रवासियो के लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद लगभग 5 वर्ष पहले शोभा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया लेकिन अब तक न तो डाॅक्टर की व्यवस्था की गई और न ही भवन की। इस क्षेत्र के ग्रामीणो ने पिछले दिनो अन्य समस्याओ के साथ स्वास्थ्य सुविधा को लेकर ज्ञापन कलेक्टर गरियाबंद के नाम सौपा था गरियाबंद के नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमति नम्रता गांधी ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र मे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने गंभीर है और तत्काल शोभा मे एक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति किया गया है जो प्रतिदिन नियमित रूप से अपनी सेवाएं देंगे वही दूसरी ओर भवन के अभाव को देखते हुए तत्कालीन रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित करने के लिए अस्थायी रूप से महिला बाल विकास के एक भवन जो खाली पड़ा था उस भवन का साफ सफाई रंग रोगन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधाएं उपलब्ध करा कर 26 मार्च को विधिवत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोभा का शुभारंभ किये जाने की जानकारी मिली है जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणो को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
क्या कहते है विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी
मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने बताया ग्राम शोभा मे 26 मार्च को विधिवत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ किया जायेगा और बकायदा एक चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है जो नियमित रूप से सेवा देंगे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित करने के लिए भवन की भी व्यवस्था किया गया है।