Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने लंबित प्रकरणों पर अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

  • राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरतापूर्वक करें , नही तो अब किया जायेगा अनुशासनात्मक कार्यवाही – कलेक्टर प्रभात मलिक
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज राजस्व विभाग के अधिकारियों और संबंधित कार्यालयीन रीडर की संयुक्त बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रकरण पंजीबद्ध करने एवं इसके निराकरण प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरतापूर्वक करना सुनिश्चित करें। प्रकरण समय.सीमा के बाहर लंबित होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने तहसील एवं अनुविभागवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरण लंबित होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। वहीं अच्छे कार्य पर सराहना भी की। कलेक्टर ने विवादित नामांतरणए निपटाने के लिए तहसीलदारों के लिए 10 मार्च व नायब तहसीलदारों के लिए 15 मार्च तक की तिथि निर्धारित की है।

इसी प्रकार सीमांकन के प्रकरण 15 मार्चए अभिलेख सुधार 30 मार्च तथा बंदोबस्त त्रुटि सुधार 30 अप्रैल तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये है। उन्होंने आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने तथा राजस्व प्रकरणों की ग्रहता पर विशेष ध्यान देने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को भू.अर्जन के प्रकरण को गंभीरता से लेने कहा। उन्होंने प्रकरण लंबित रखने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये। बैठक में अविवादित नामांतरणए विवादित नामांतरणए अविवादित खाता विभाजनए विवादित खाता विभाजनए सीमांकनए वृक्ष कटाईए बंदोबस्त त्रुटि सुधारए अभिलेख सुधारए आदिवासी भूमि अंतरणए धारा 165 का उल्लंघनए आबादी स्थलों का निपटाराए अतिक्रमणए अनुचित रूप से बेदखल किये गये भू.स्वामी का पुनर्स्थापनए धारा.40ए भू.अर्जन एवं भू.राजस्व वसूली आदि की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोईए एसडीएम राजिम सुश्री पूजा बंसलए एसडीएम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठकए एसडीएम मैनपुर श्री हितेश पिस्दाए डिप्टी कलेक्टर श्री टीण्आरण् देवांगनए श्री अशीष अनुपम टोप्पो एवं सुश्री चांदनी कंवरए सभी तहसीलदारए नायब तहसीलदार एवं संबंधित कार्यालयीन रीडर उपस्थित थे।