कौन बनेगा करोड़पति के मंच में दिखेंगे गरियाबंद के भांजे प्रांशु त्रिपाठी
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- 22 और 23 सितम्बर कोे होगा सोनी टीवी में प्रसारण
- केबीसी के प्रोमो में 1 करोड़ के सवाल का सामना करते नजर आ रहे प्रांशु
गरियाबंद – नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनारायण त्रिवेदी एवं शिक्षिका श्रीमति मंजु त्रिवेदी के भांजे प्रांशु त्रिपाठी 23 सितम्बर को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलटी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ के सवाल का सामना करते नजर आयेंगे। अनुमान है कि उन्होने पचास लाख रूपए जीत लिए है। बिते तीन दिनो से सोनी टीवी पर 23 सितंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो दिखाया जा रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन, प्रांशु त्रिपाठी से एक करोड़ का सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पहले 22 सितम्बर के एपिशोड में प्रांशु फास्टर फिंगर फर्स्ट के लिए खेलते दिखेंगे। इसके बाद वे 23 सितम्बर को केबीसी के हाट सिट पर एक करोड़ के सवाल का सामना करते नजर आयेंगे।
इधर प्रांशु के केबीसी में पहुॅचने को लेकर गरियाबंद नगर में रहने वाले प्रांशु के मामा अधिवक्ता हरिनारायण त्रिवेदी सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है। अधिवक्ता त्रिवेदी ने बताया कि केबीसी के प्रोमो में प्रांशु एक करोड़ के सवाल का सामना करते नजर आ रहे है, जिसके बाद से मन में उत्साह है कि प्रांशु केबीसी से कितनी राशि जितकर आयेंगे। ज्ञात हो कि प्रांशु त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिवेदी के बड़ी बहन गायत्री त्रिपाठी (उषा) के पुत्र है। गायत्री त्रिपाठी गरियाबंद में ही जन्मी और पली बढ़ी है। विवाह उपरांत वे मध्यप्रदेश चली गई। परंतु गायत्री और प्रांशु का हर साल गरियाबंद आना होता है। यह प्रांशु का ननिहाल भी है।
पिछले महीने हुआ था सिलेक्शन – अधिवक्ता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले महीने 26 अगस्त को कौन बनेगा करोड़ पति की तरफ से उन्हें सलेक्शन के लिए फोन आया था और 1 दिन पहले ही केबीसी की टीम ने उनके गृह ग्राम मध्यप्रदेश के उमरिया पहुंचकर उनके जीवन से संबंधित कथानक पर शूट भी किया था। इसके बाद प्रांशु मुंबई के लिए रवाना हो गए। केबीसी के द्वारा ही उनके आने जाने का पूरा प्रबंध किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी माता गायत्री त्रिपाठी भी साथ गई थी।
9 और 10 को हुई थी शूटिंग – अधिवक्ता त्रिवेदी ने बताया कि रियलटी शो कौन बनेगा करोड़ पति के लिए चयनित होने के बाद प्रांशु को शूटिंग के लिए मुंबई बुलाया गया जहां 9 और 10 सितंबर को अमिताभ बच्चन के साथ उन्होने गेम शूट किया। उन्होने बताया कि प्रांशु पिछले 5 महीनों से केबीसी में सिलेक्शन के लिए प्रयास कर रहे थे। कठिन परिश्रम के बाद आखिर उनका सिलेक्शन हो गया। केबीसी में चयन के लिए पहले प्रांशु को 6 स्टेप तय करने पड़े़, जिसके बाद वे फास्टर सिंगर फर्स्ट के लिए चयनित हुए।
क्या कहा प्रांशु त्रिपाठी ने – हमसे चर्चा में प्रांशु ने बताया कि मेरा सपना रहा हैं कि मैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी से मिलूं और उनके सामने केबीसी के हाटसीट तक जाऊं और मेरा यह सपना पूरा हो गया। इसके लिए मैने कड़ी मेहतन की। उन्होने बताया कि खेल के दौरान एक नया अनुभव हुआ, बड़े में मंच अमित जी ने के सामने बैठना एक गौरव का क्षण है। जिसके कारण मै नर्वस भी था परंतु अमित जी ने मुझे हतोत्साहित होने नहीं दिया और मेरा हौसला अफजाई की। हंसी-मजाक करते हुए मुझसे सवाल-जवाब करते रहें जिससे मै शांत मन से खेल सका।
ज्ञात हो कि बचपन से मेघावी रहे प्रांशु ने एमएससी (केमेस्ट्री) की पढ़ाई की है। वर्तमान में प्रांशु शासकीय हाईस्कूल तमन्नारा जिला उमरिया (मप्र) मे अतिथि शिक्षक-2 में पदस्थ हैं। उनके पिता कंचन प्रसाद त्रिपाठी सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी है। जबकि माता गायत्री त्रिपाठी महिला एवं बाल विकास विभाग में वरिष्ठ पर्यवेक्षक है।
ब्राम्हण समाज ने दी बधाई – इस अवसर पर नगर के ब्राम्हण समाज के बृजवासी पाण्डेय, कृष्ण कुमार शर्मा, युगल पाण्डेय, प्रभाशंकर मिश्रा, संजय त्रिवेदी, श्रीमति विनोदनी मिश्रा, शिवेश शुक्ला, बसंत त्रिवेदी, मुकेश मिश्रा, बसंत मिश्रा, गिरीश शर्मा, आशीष शर्मा, युगल समदरिया, अश्वनी तिवारी, बसंत शर्मा, तेजेश शर्मा, देवेन्द्र तिवारी, देवेश शर्मा, धीरेन्द्र तिवारी, जयप्रकाश पात्र, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मुकेश पाण्डेय, राकेश मिश्रा, ज्ञानेश्वर तिवारी, प्रसीम-प्रविश त्रिवेदी, आदित्य-अपूर्व त्रिवेदी, पुर्णिमा तिवारी, वंदना पाण्डेय, गायत्री शर्मा, सपना मिश्रा, प्रीति मिश्रा, मधु मिश्रा, गिरजा मिश्रा, आशीष चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी, राजू तिवारी, राकेश शर्मा, अतुल उपाध्याय सहित नगर के गणमान्य लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
- अमिताभ ने किया वादा पूरा – सोनी टीवी पर दिखाए जा रहे उनके एपिसोड के प्रोमो में प्रांशु अमिताभ बच्चन के साथ उनके सूट को लेकर हंसी-मजाक करते भी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में प्रांशु अमिताभ बच्चन के सूट पर चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि उनके पास भी वैसा ही सूट है जिसे वे शादी-ब्याह के अवसर पर पहनते हैं। साथ में वे यह भी कहते हैं कि उन्हें इस तरह के सूट पसंद नहीं है। हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यह खेला खत्म हो जाए इसके बाद वे उन्हे यह सूट उतारकर दे देंगे। अमिताभ बच्चन ने प्रांशु से किया अपना वादा पूरा कर दिया है और उन्हें अपना सूट भेज दिया है जिसे प्रांशु ने पहन भी लिया है।