Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हरिशंकर मंदिर के पास मिला नक्सली पोस्टर

1 min read
harishankar tempal odisha

पुलिस मुखबिर को हत्या करने की धमकी
बलांगीर। बलांगीर जिला खप्राखोल के हरिशंकर मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह बरगढ़-बलांगीर-महासमुंद (बीबीएम) नक्सली संगठन का दो लाल बैनर देखने को मिला है। उक्त बैनर में खप्राखोल अंचल में पुलिस मुखबिर का काम करने वाले कुछ लोगों को नक्सल संगठन की ओर से सजा देने की चेतावनी दी गई है। साथ ही केन्द्र सरकार की त्रिभाषी फर्मुला एवं दंतेवाड़ा किरदुल में एनएमडीसी को निजी कंपनी को सौंपने का विरोध करने सहित ग्रीनहंट का विरोध कर डुडुकामाल, सालेपाली एनकाउंटर का बदला लेने की बात उल्लेख किया गया है।

harishankar tempal odishaइसी प्रकार पुलिस मुखबिर का काम करने की बात उल्लेख कर रेंगाली के कार्त्तिक, घुचेपाली के टंक, तेलेनपाली के नाइ, पुलिस ड्राइवर पालो नागेश्वर, पवित्र, खुरीपाणी के थबीर, कान्हु आदि को मृत्युदंड देने की चेतावनी दी गई है। इनके नक्सालियों के पास आत्मसमर्पण न करने पर परिणाम भयंकर होने की चेतावनी दी गई है। वहीं नक्सली पोस्टर मिलने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *