हरिशंकर मंदिर के पास मिला नक्सली पोस्टर
1 min readपुलिस मुखबिर को हत्या करने की धमकी
बलांगीर। बलांगीर जिला खप्राखोल के हरिशंकर मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह बरगढ़-बलांगीर-महासमुंद (बीबीएम) नक्सली संगठन का दो लाल बैनर देखने को मिला है। उक्त बैनर में खप्राखोल अंचल में पुलिस मुखबिर का काम करने वाले कुछ लोगों को नक्सल संगठन की ओर से सजा देने की चेतावनी दी गई है। साथ ही केन्द्र सरकार की त्रिभाषी फर्मुला एवं दंतेवाड़ा किरदुल में एनएमडीसी को निजी कंपनी को सौंपने का विरोध करने सहित ग्रीनहंट का विरोध कर डुडुकामाल, सालेपाली एनकाउंटर का बदला लेने की बात उल्लेख किया गया है।
इसी प्रकार पुलिस मुखबिर का काम करने की बात उल्लेख कर रेंगाली के कार्त्तिक, घुचेपाली के टंक, तेलेनपाली के नाइ, पुलिस ड्राइवर पालो नागेश्वर, पवित्र, खुरीपाणी के थबीर, कान्हु आदि को मृत्युदंड देने की चेतावनी दी गई है। इनके नक्सालियों के पास आत्मसमर्पण न करने पर परिणाम भयंकर होने की चेतावनी दी गई है। वहीं नक्सली पोस्टर मिलने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिया है।