मैनपुर क्षेत्र में होली का पर्व परम्परानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये – SDOP विकास पाटले
1 min read
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर थाना शांति समिति की बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्र के लोग, कहा – मैनपुर क्षेत्र में आपसी भाईचारा एक मिसाल है
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित थाना परिसर में आज होली पर्व के चलते शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया, इस बैठक में वरिष्ठ नागरिकगण जनप्रतिनिधि, व्यापारी, पत्रकार एंव स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक में प्रमुख रूप से मैनपुर के नवपदस्थ SDOP पुलिस विकास पाटले, तहसीलदार गैंदलाल साहू एंव सरपंच मैनपुर श्रीमती हनिता नायक विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित लोगों ने नवपदस्थ SDOP पुलिस को बताया कि मैनपुर क्षेत्र मे आपसी भाईचारा और सदभावना के साथ सभी धर्मो का त्यौहार मनाया जाता है। यहां एक दुसरे के त्यौहार में सभी लोग शामिल होते हैं। यह परम्परा आगे भी कायम रहेगी, जिस पर नवपदस्थ SDOP विकास पाटले ने मैनपुर क्षेत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अच्छा परम्परा है।
उन्होंने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा के साथ और पुरे उत्साह से मनाया जाये, होलिका दहन एंव रंग उत्सव के दिन शांति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने हुए नगर व क्षेत्र के चौक चौराहों में पुलिस के बल तैनात किये जायेंगे और लगातार पेट्रोलिंग होगी उन्होंने होलिका दहन स्थल में विशेष ध्यान व सावधानी बरतने की अपील किया है। बिजली का तार और आने जाने वाले वाहन बाधित न हो साथ ही उन्होने लोगो से अपील किया है कि होली प्रेम,भाईचारा का त्यौहार है। इसे सालिनता के साथ मनाये, हुडदंग करने वालो पर कार्यवाही किया जायेगा साथ ही तेज रफ्तार तीन सवारी वाहन न चलाये जबरदस्ती किसी पर रंग गुलाल न लगाये, शराब व किसी अन्य नशे की स्थिति मे वाहन चलाने से बचे।
तहसीलदार गैंदलाल साहू ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र मे सभी समाज के लोग मिलकर भाईचारा से त्यौहार मनाते है, मैनपुर की जितनी तारीफ किया जाये कम है। यह परम्परा आगे भी कायम रहे, कही कोई परेशानी है तो सीधा पुलिस से सम्पर्क किया जाये। मैनपुर के नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती हनिता नायक ने कहा कि परम्परा अनुसार त्यौहार मनायेंगे। उन्होंने नगर व क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करने की मांग किया है। साथ ही मैनपुर साप्ताहिक बाजार के भीतर प्रतिदिन रात में गश्त करने का निवेदन किया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मोहित द्विवेदी, हनीफ मेमन, रूपेश साहू, शेख हसन खान, हुलार ठाकुर, भोला जगत, राजू सोनी, इतेश सोनी, अजीत लाल, आलोक गुप्ता, मो. इमरान खान, गोलू भाई, खिलेन्द्र सिन्हा एंव बडी संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।