कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने मछली बीज का किया वितरण
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08 किमी दूर ग्राम तुहामेटा में आज शुक्रवार को एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना मद से विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुंजिया किसानो को तालाब में मछली पालन के लिए मछली बीज का वितरण किया गया।
कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने 46 लोगो को मछली बीज का वितरण किया और अपने संबोधन में कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार कमार जनजाति एवं भुंजिया जनजाति सहित आदिवासी समाज के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है इन योजनाओं का लाभ लगातार क्षेत्र के जनता को मिल रहा है और आज मछली बीज का वितरण किया जा रहा है निश्चित रूप से मछली पालन के क्षेत्र में हमारा गरियाबंद जिला आने वाले दिनो में बेहतर परिणाम दिखेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से कोमतराम, हीरालाल, फरसराम, मचलसिंह, भगतसिंह, चमारसिंह, घुरउराम, संतराम, रामलाल, बुधराम, प्रभुलाल, मंगलसिंह, निरंजन, सुखलाल, चारोबाई, देवीसिंह, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में कमार जनजाति एवं भुंजिया जनजाति के लोग उपस्थित थे।