मैनपुर ब्लॉक को अकाल घोषित करने की मांग को लेकर सैकड़ों किसान झमाझम बारिश के बीच रैली निकाल पहुंचें एसडीएम कार्यालय
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर एसडीएम को धोबनमाल, ढोर्रा, खजूरपदर, मुचबहाल के किसानों ने ज्ञापन सौंपकर अकाल घोषित करने व किसानों को राहत प्रदान करने किया मांग
गरियाबंद। मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्रामों में इस वर्ष समय पर बारिश नही होने के कारण धान की फसल कई गांव में बूरी तरह से बर्बाद हो गई है जिसके चलते किसान बेहद परेशान है। अब बेसमय बारिश ने रही कसर को पूरी कर रही है जिसके चलते मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के किसान क्षेत्र को अकाल घोषित कर तत्काल किसानो को राहत राशि मुआवजा देने की मांग किया है। आज बुधवार को मैनपुर ब्लॉक के धोबनमाल, ढोर्रा, खजूरपदर, मुचबहाल से सैकड़ो की संख्या में किसान व ग्रामीण मैनपुर पहुंचे और बकायदा झमाझम बारिश के बीच नारेबाजी करते हुए रैली निकाल एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गरियाबंद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप मैनपुर क्षेत्र के ग्राम धोबनमाल, ढोर्रा, खजूरपदर, मुचबहाल को अकाल घोषित करते हुए तत्काल किसानों को सूखा राहत राशि प्रदान करने की मांग किया है।
इस मौके पर मुचबहाल सरपंच मोहना नेताम, ढोर्रा सरपंच चंदन नागेश, खजूरपदर सरपंच कुमारी बाई नागेश, सरपंच प्रतिनिधि धरम सिंह नागेश, तानसिंह मांझी माणिकचंद साहू ने बताया कि इस वर्ष अभी तक इस क्षेत्र के किसान धान की रोपाई और बियासी का कार्य नही कर पाये है खेतो में धान की थरहा खराब हो गई। अल्प वर्षा के कारण धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है तत्काल इन ग्रामों का क्षतिपूर्ति आकलन कर किसानों को राहत राशि मुआवजा प्रदान किया जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता तानसिंह मांझी, चंदरसिंह नागेश, जयसिंह नागेश, जीवनलाल नेताम, मानिकचंद साहू खूबचंद माझी रुस्तम सिन्हा गणेशाराम माझी मोहन नागेश लक्ष्मण नागेश देवानंद ध्रुव, तुलसीराम पटेल, चेतन भोजराज सिन्हा, रामो मांझी, नवल किशोर माझी नागेश अमर सिंह नागेश हारो राम नागेश जीवनलाल नेम पुस्तम ध्रुव छोटेलाल बघेल नारायण माझी गिरधर नागेश चकित राम साहू जगदीश नेताम नेत्र नेताम पूरन नागेश वेदना साहू गोलबदन नेताम सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।