Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नर्स को नहीं दिये नाजायज पैसे तो नवजात की करा दी चोरी

Imprisonment in camera

कैमरे में वारदात कैद, परिजनों का उग्र प्रदर्शन
नालंदा।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक बार फिर सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।  बीती रात इस्लामपुर के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र से एक नवजात की चोरी हो गयी।  नवजात की चोरी के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर आगजनी की और सड़क को जाम कर दिया।  बच्चे की बरामदगी और चोर महिला की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं।  मौके की नजाकत को देखते हुए हिलसा डीएसपी अस्पताल पहुंचे और उग्र लोगों को समझाने की कोशिश कीए मगर परिजन शांत नहीं हुए।

Imprisonment in camera

सीसीटीवी फुटेज में चोर महिला की पहचान कर ली गयी है।  दरअसल, इस्लामपुर थाना इलाके के बौरी सराय निवासी मो महबूब की पत्नी आमना खातून का बीती नौ बजे रात डिलेवरी हुई थी और रात करीब तीन बजे एक सुनियोजित तरीके से एक महिला ने बच्चे को चुरा लिया।  आमना का आरोप है कि अस्पताल की एक नर्स ने सुनियोजित तरीके से उसके जिगर के टुकड़े की चोरी करवा दी।  यही नहीं महिला ने नर्स के ऊपर नाजायज राशि भी वसूलने का आरोप लगाया है।  सबसे बड़ी बात यह है कि इस महिला का यह पहला बच्चा था।
इधर, ड्यूटी पर तैनात प्रभारी डॉ प्रभाकर का कहना है कि इसके साथ एक अन्य महिला थीए जिसने नर्स को कहा कि मैं इनके साथ हूं और फिर महिला की सेवा करने लगी रात करीब तीन बजकर 20 मिनट में फिर बच्चे को भाप दिलवाने का बहाना बनाकर निकली और फरार हो गयी।  मामला चाहे जो भी होए मगर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और सुरक्षाकमिर्यों की मौजूदगी में नवजात की चोरी हो जाना अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल जरूर खोल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *