2023 विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 50 विधानसभा सीटों पर निषाद पार्टी अपने चुनाव चिन्ह नाव छाप पर चुनाव लड़ेगी: राजकुमार निषाद
बिलासपुर: निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष राम सागर निषाद के घर उनके पिताजी स्वर्गीय श्री मदन निषाद के दशगात्र कार्यक्रम के बाद बिलासपुर जिला के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निषाद पार्टी के विस्तार के बारे में चर्चा की गई।
कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद ने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में हमारा खाता खोलना है, उसमें हमारा चुनाव चिन्ह लगेगा। तभी हमारा वोट उसमें जमा होगा तब हमारा ताकत बढ़ेगा आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 50 विधानसभा सीटों पर निषाद पार्टी अपने चुनाव चिन्ह नाव छाप पर चुनाव लड़ेगी। जिसका दल उसका बल उसके समस्याओं का हल निकलेगा।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं में प्रदेश महामंत्री सुनील प्रसाद निषाद, बलोदा बाजार जिला अध्यक्ष धनेश्वर निषाद बिलासपुर जिला अध्यक्ष रामसागर निषाद बिलासपुर जिला महामंत्री भागीरथी निषाद सुरेश कैवर्त डॉ भगवंता निषाद प्रदेश संगठन मंत्री शांति कुमार कैवर्त भावचंद केवट सामाजिक कार्यकर्ता गणेश निषाद सुखाऊ राम निषाद और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे