Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में पति ने डंडे से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अडगडी का मामला 

गरियाबंद- गरियाबंद जिले की मैनपुर विकासखंड क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकालकर सामने आ रही है जिसमें चरित्र शंका के चलते एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस द्वारा पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 13 किलोमीटर दूर शोभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अडगडी में एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। मामला गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है जिसकी जानकारी आज शुक्रवार दूसरे दिन लगने पर शोभा पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर जांच किया जा रहा है। साथ ही मृतका की शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुर लाया गया है। शाम होने के कारण पोस्टमार्टम आज नहीं हो पाया है।

गुरुवार को क्षेत्र में नवाखाई त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया दोपहर को जब एक पति घर पहुंचे तो अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्से से आग बबूला हो गए और अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। नवाखाई पर्व होने के कारण गुरुवार को घटना की जानकारी लोगों को देर शाम को लगी और आज शुक्रवार को इसकी जानकारी शोभा थाना को दिया गया। शोभा थाना प्रभारी हिमाचल ध्रुव द्वारा आज शुक्रवार को तत्काल द्वारा घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच किया जा रहा है और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीओपी पुलिस मैनपुर बाजीलाल सिंह बताया की घटना शोभा थाना क्षेत्र ग्राम अडगडी की है। पति द्वारा अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर उस पर डंडे से वार कर हत्या किया गया है। पुलिस द्वारा उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है अभी कार्रवाई चल रही है।