रायगढ़ में वृद्ध ने हंसिया से वार कर बालिका की ले ली जान… तो गांव वालों ने पीट पीट कर मार डाला
1 min read- हादसे के बाद गुस्साएं भीड़ ने इतना मारा पीटा की बुजुर्ग की भी हो गई मौत
- मामले में मृतक सहित 5 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्जज किया गया है
- प्रकाश झा रायगढ़, बिलासपुर
रायगढ़ से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। जब वृद्ध ने तालाब से आ रही बालिका को दौड़कर हसिया से मार कर जान ले ली तो गांव वाले आगबबूला हो गए। उसी दौरान बुजुर्ग को इतना मारा की अधमरा हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिल रही है कि डंडे से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के संबंध में आरोपी के परिजनों ने भी घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं बालिका के हत्या पर भी मृतक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
बता दे कि बुजुर्ग ने लड़की के हत्या क्यों की इसकी अभी तक कोई सही जानकारी नहीं है। बुधवार की सुबह बालिका मालती राठिया पिता बेलार राठिया उम्र 10 वर्ष अपने सहेलियों के साथ तालाब से वापस लौट रही थी। इस दौरान आरोपी भिक्षा लाल राठिया उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम ढोरम ने सभी को दौड़ाया और बालिका मालती की हसिया से वार कर हत्या कर दी। मौके से बाकी भाग बालिकाएं गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सूचना दी।
आपबीती सुनकर गुस्साएं लोगों ने आरोपी के घर पहुंच कर उसे डंडे से जमकर पीट किया जिससे वह अधमरा हो गया।पुलिस को सूचना मिलने मौके पर पहुंची मगर तब तक आरोपी अधमरा हो गया था। पुलिस टीम ने उसे अस्पताल भेजा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बालिका की हत्या की सूचना पर मृतिका के पिता बेलार राठिया को होने पर गांव के जमुना राठिया, मुरली राठिया, विष्णु राठिया, वृंदा राठिया व अन्य लोगों को होने पर आरोपी के घर पहुंचे। गुस्से में आरोपी से मारपीट किए जिससे वह अधमरा हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतिका मालती के हत्या की रिपोर्ट पर आरोपी भिक्षालाल राठिया पिता इंजोर सिंह राठिया उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम ढोरम थाना घरघोड़ा के विरुद्ध धारा 302 दर्ज किया है। इस घटना के बात प्रशासन ने पुलिस को गांव में पहरा लगा दी है। बुधवार से ही गांव में मातम छाया हुआ है।