Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत 2 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • खेल तन मन स्वस्थ कर सहनशीलता व सहयोग भावना लाता है- SDOP नायक 

गरियाबंद। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मिनी स्टेडियम छुरा में किया गया प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र नायक एसडीओपी गरियाबंद, विशेष अतिथि खोमन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत छुरा तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत, रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष नगर पंचायत, नथमल शर्मा वरिष्ठ नागरिक, भूपेंद्र साहू एसडीएम छुरा,भोले शंकर जायसवाल सभापति ,देव सिंह रात्रे, रेवेद्र दीक्षित, समाजसेवी शीतल ध्रुव मंचासीन हुए। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र की पूजा अर्चना किया गया अतिथियों का स्वागत थाना प्रभारी प्रवीण भारती प्रशिक्षु डीएसपी, दिलीप मेश्राम एस आई, अरविंद जाटवार, शशि कौशिक, कामिनी साहू ,अमित जांगड़े, गिरधारी ध्रुव अखिलेश वैष्णव के द्वारा बैच पुष्पाहार पुष्पगुच्छ से किया गया। पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं राष्ट्रगान पश्चात टास कराकर मैच शुभारंभ किया गया।

SDOP पुलिस पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जो तन मन को स्वस्थ रखकर सहनशील व सहयोगी बनाता है खेल भावना से भाईचारा आता है|वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा ने कहा कि समाज के बिना पुलिस और पुलिस के बिना समाज अधूरा है खिलाड़ीगण प्रेम और भाईचारा दिखाकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाएं| कार्यक्रम को खोमन चंद्राकर , तोकेश्वरी मांझी ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत होने वाले खेल प्रतियोगिता के उद्देश्य के विषय एसआई दिलीप मेश्राम ने जानकारी दी।थाना प्रभारी प्रवीण भारती ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में छुरा ब्लॉक की 16 टीमें जिसमें टीचर इलेवन आत्मानंद विद्यालय , रानीपरतेवा,अकलवारा, सारागांव , कनसिंघि, पेंड्रा, छात्रवास छुरा, खडमा,रसेला, छुरा A, छुराB एवं पुलिस विभाग की टीम शामिल हो रही है जिनके बीच नॉकआउट पद्धति से प्रतियोगिता आयोजित होगा।विजेता टीम को विभाग द्वारा ट्रॉफी,₹10000 नगद , प्रशस्ति पत्र,मेडल एवं वॉलीबॉल _नेट प्रदान किया जाएगा इसी प्रकार उपविजेता टीम को ट्रॉफी ,₹7000 नगद ,प्रमाण पत्र, सिल्वर मेडल एवं वॉलीबॉल दिया जाएगा ।

उद्घाटन मैच आत्मानंद विद्यालय ने 2-0 से जीता ।कार्यक्रम संचालन हीरालाल साहू ने किया रेफरी एवं स्कोरर के रूप में राजू साहू संजीव निषाद गिरवर निषाद डोमेश्वर ध्रुव चंद्रभूषण शिव ठाकुर विमल पुरोहित लॉरेंस महिलागें किरण खालको ने सहयोग किया। खेल के दौरान एडीशनल एसपी डी सी पटेल, डी एस पी गोपाल वैश्य खिलाड़ियों को प्रेरित करने व मैच का आनंद लेने पहुंचे। प्रतियोगिता में प्रमुख रुप से मक्खू दीक्षित, जब्बार खान, रामाधार यादव सहित नगर वासी, खेलप्रेमी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे पुलिस विभाग द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए किट की व्यवस्था एवं भोजन की व्यवस्था भी किया गया। रानीपरतेवा छुरा B, सोरिद व छुराA की टीम सेमीफाइनल में पहुंची।