Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोचबाय में कलश यात्रा के साथ 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • आज नवनिर्मित मन्दिर में होगी वेदमाता गायत्री मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

गरियाबंद । जिला मुख्यालय गरियाबंद से 7 किमी दूर ग्राम कोचवाय में राष्ट्रीय जागरण के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का रविवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यज्ञ स्थल से शीतला मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे 3000 महिलाए पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा कोचवाय के प्रत्येक गली मोहल्ले से होते हुए शीतला तालाब पहुंची। यहां से जल भरकर यज्ञ स्थल पर विराजित कर यज्ञ का शानदार शुभारंभ किया गया। इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आये ऋषिपुत्रों ने भजन के साथ गुरुदेव के संदेश को सुनाया। अब अगले दिन सोमवार को नवनिर्मित मंदिर में वेदमाता गायत्री मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद देवपूजन के बाद 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ होगा। साथ ही प्रज्ञा पुराण का व्याख्यान भी होगा।

उल्लेखनीय राष्ट्रीय जागरण 24 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं तत्वावधान में किया जा रहा है। महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से ऋषि पुत्र पहुंचे हैं। रविवार को उनका आगमन के साथ ही गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के समन्वयक टीकम राम साहू एवं संगठन प्रमुख रोमन चन्द्राकर के नेतृत्व में आत्मीय स्वागत हुआ। जिसके बाद ऋषिपुत्रों ने भजन प्रवचन से भक्तिमय माहौल बना दिया।

इधर, आयोजनकर्ता समिति सदस्य धर्मेंद्र साहू और तरुण यादव ने बताया कि सोमवार को नवनिर्मित गायत्री मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। माँ गायत्री के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में कोचवाय, नहरगांव, कोकड़ी, सोहागपुर, खरहरी, हरदी, परसूली, कसेरू, मैनपुर सहित आस-पास से हजार की संख्या में लोग शामिल होंगे। सभी के लिए भोजन भण्डारा की व्यवस्था भी किया गया है। उन्होंने गरियाबंद के सभी नागरिकों एवम धार्मिक संगठनो के पदाधिकारियों इस महायज्ञ में शामिल होकर ईश्वर भक्ति का लाभ उठाने की अपील की है।