एमिटी युनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ मे मनाया गया इनोवेशन डे
1 min read- खरोरा
एमिटी युनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ मे इनोवेशन डे मनाया गया। यह उत्सव एमिटी युनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के चेयरमेन डॉ.असीम चौहान के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है , वे सी सिक्स (C6)के नाम से भी जाने जाते है। इस अवसर पर अलग-अलग स्थानों के एमिटी कैम्पस द्वारा इनोवेशन और इनोवेशन प्रैक्टिस का प्रदर्शन किया जाता है। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री रमणन रामनाथन मिशन डारेक्टर, अटल इनोवेशन मिशन, अति.सचिव नीति आयोग, भारत सरकार रहे और श्री मती अमीता चौहान चेयरपर्सन RBEF, व फांउडर प्रेसिडेंट एमिटी ग्रूप ऑफ युनिवर्सिटीस अशोक के. चौहान , एमिटी युनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के चांसलर डॉ. डब्लु सेल्वामुर्थी, युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफ. राजेन्द्र कुमार पांडे इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन से हुआl इस क्रम मे वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत किया गया। जन्मदिन की बधाई संदेश ऑनलाइन प्लेटफार्म वेबेक्स मे दिया गया। अपने स्वागत उद्ब़ोधन मे प्रोफ.पांडे ने भारत की रचनात्मकता की राष्ट्रीय संस्कृति पर रोशनी डाली, क्योंकि यह प्राचीन भारत में कई वास्तुकला और शहरी नियोजन में स्पष्ट दिखता है। इसके अलावा, आत्म निर्भर भारत और इनोवेशन के साथ, एमिटी रायपुर के छात्रों को जिज्ञाशा के केंद्र चरण में बने रहने के लिए पेशे के साथ अपने जुनून का तालमेल करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर, RBEF की चेयरपर्सन श्रीमती अमिता चौहान ने भारत के अंदर और बाहर एमिटी इंटरनेशनल स्कूलों के प्रयासों की सराहना की, जो छात्रों के बीच पारंपरिकता और आधुनिकता दोनों का पोषण करते रहे हैं, जिससे छात्रों को प्रगति के द्वार खोलने में मदद मिली।इस अवसर पर, श्री रमणन ने आत्मम निर्भर भारत के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला। जो नवाचार और ऊष्मायन पर आधारित “न्यू इंडिया” विकसित करने के उन्होंने विशेष रूप से आत्म निर्भर भारत के जोर में एमिटी युनिवर्सिटीस के की भूमिका और विशेष रूप से एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर की सराहना की।इस क्रम मे रीसर्च स्कालरो द्वारा रीसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए। बीटेक-सीएसई के सात्विक प्रधान द्वारा स्टार्टअप-इनोवेशन आइडिया प्रस्तुत किया गया। सुश्री साक्षी तिवारी पूर्व छात्र,(एमबीए 2015-17 बैच) रेनबो होम्स प्रोग्राम के संचार प्रबंधक के रूप में काम कर रही हैं ने एमिटी के छात्र के अनुकूल और अनुसंधान संचालित वातावरण पर वक्तव्य दिया । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. रीचा साहू और सुश्री समीरा खान द्वारा किया गया । छात्रों के लिए विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन इनोवेशन डे के कार्यक्रम अधिकारी और कर्मचारीगण दिन भर मौजूद थे।