Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जयप्रकाश अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में मना विश्व विटिलीगो दिवस

Jaiprakash Hospital and Research Center

राउरकेला। उदितनगर स्थित जयप्रकाश हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सिटी सेंटर में विश्य विटिलिगो दिवस मनाया गया, जिसमें करीब 40 स्किन डाक्टरों ने अस्पताल में आकर चर्म रोगियों खास कर सफेद दाग संबंधित बीमारी की जानकारी व इसकी चिकित्सा के बारे में बताया।

Jaiprakash Hospital and Research Center

राउरकेला के आसपास के स्किन रोगियों को खासकर लिकोडर्मा स्किन रोग की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ। डीआर कर, डॉ। भवानी सिंह आईएमएस स्वामस हॉस्पिटल, डॉ। विश्वनाथ बेहरा एमस भुवनेश्वर, डा।सुभ्रांशु पटनायक,सचिव आईएडीवीएल,डा।देवजीत कर  मुख्य चिकित्सक स्किन विभाग, जयप्रकाश हॉस्पिटल, डॉ। यामिनी तापड़िया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *