Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के लिए जनसमस्या शिविर का पीपरछेड़ीकला में आयोजन किया गया 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। आज शनिवार को गरियाबंद जिला गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव व जनपद पंचायत गरियाबंद सीईओ अमजद जाफरी के मार्गदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत पीपरछेड़ीकला में किया गया। जिसमें पीवीटीजी,(विशेष पिछड़ी जनजाति) कमार भुजिया जनजाति हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पीएम जनमन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार हेतु एवं अन्य हितग्राही का आधारकार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, केसीसी, उज्वला गैस कनेक्शन एवं अन्य मुलभुत सुविधाओं की लाभ दिलाने विशेष शिविर का आयोजन किया गया। आज के शिविर जल जागरुकता अभियान नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान में रैली, शपथ कराया गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति वीरेन्द्र कमलेश, सरपंच, गेंदलाल दिवान, तेंदू बाय सरपंच संतोष मरकाम, मोहा भाटा सरपंच शोभा राम सोरी, कोपेकसा भूमिका नेति, लोहारी मोम बाई ठाकुर, डूमरबाहरा सरपंच, वरुण कुमार नेताम, पोटिया सरपंच विनोद कुमार ध्रुव बरबाहर सरपंच बैसाखू राम सोरी।,जनपद पंचायत गरियाबंद अतिरिक्त सीईओ श्री एमएल पैकरा सर, राकेश ठाकुर व दयानंद सोम सहायक विकास विस्तार अधिकारी ,सी एल देवांगन (प्रभारी पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठन )ग्राम पंचायत सचिव गेंद लाल ठाकुर संत राम सिंह कन्हैया ध्रुव शत्रुघ्न साहू द्वारका राठौर खुशबू सोनवान बीसी,प्रफुल्ल देवांगन , दुर्गेश साहू क्षेत्रीय समन्वयक ग्राम के सरपंच रोजगार सहायक जागेश्वर जगत, बहादुर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानिन स्व सहायता समूह के दीदी प्रियंका वस्त्रकार , युगेश्वरि नेताम रानू संतोष मरकाम आदि उपस्थित थे।